उत्तराखंड:उत्तराखंड के पवनदीप बने इंडियन आईडल 12 के विजेता


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून : जिस खबर का इंतजार पूरे उत्तराखंड को था वह आ गई है। उत्तराखंड के चंपावत जिले के पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता बने हैं। लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि पवनदीप राजन ही indian idol का खिताब अपने नाम करेंगे क्योंकि वह अब तक सभी जजों को अपनी गायकी से मुरीद बना चुके थे। इसके अलावा उन्हें लगातार दर्शकों का भी समर्थन मिल रहा था।
पवनदीप राजन को विजेता बनाने के लिए उत्तराखंड के तमाम सोशल मीडिया मीडिया ग्रुप पर लोग वोट देने की अपील कर रहे थे। इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड की जनता से पवनदीप को विजेता बनाने के लिए अपील की थी।
पवनदीप के इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम करने के बाद उन्हें पूरे उत्तराखंड समेत भारतवर्ष से बधाइयां मिल रही है। पवनदीप के खिताब उत्तराखंड के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। पहाड़ी क्षेत्र में जो युवा संगीत के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं वह भी पवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकते हैं।
पवनदीप ने इंडियन आईडल के बारहवें एडिशन में अलका यागनी के साथ भी प्रस्तुति पेश की. इससे पहले पवनदीप राजन साल 20 15 में वॉइस ऑफ इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. गायकी में उन्होंने अपना एक नाम कमाया है जिसने पवन के अलावा उत्तराखंड राज्य को भी महा नगरी में पहचान दी है। सभी को बताया है कि उत्तराखंड का युवा कम संसाधनों के बाद भी बड़ी ऊंचाई प्राप्त कर सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:किसान यूनियन का नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन

Mon Aug 16 , 2021
रुड़की मंगलौर कस्बे में जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलौर नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को 2 हफ्ते के अंदर समस्या […]

You May Like

advertisement