उत्तराखंड:-उत्तरांचल पंजाबी महासभा एक जुट हुई,

उत्तराखंड:-उत्तरांचल पंजाबी महासभा एक जुट हुई,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

निस्वरथ सेवा किसी से छुपी नहीं रह सकती इसी कारण आज उत्तराखंड के हर क़स्बे शहर व महानगर में राजीव घई के नेतृत्व में पंजाबी सभा सेवा करते हुए सभी के दिलो में बसी हुई हे। इस उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने भाई चारे को प्राथमिकता दी व जो अलग भी थे उन्हें भी गले लगाते रहे। उपमा द्वारा एकता की पहचान रखने के लिये पूरे प्रदेश में लोहढ़ी का पर्व सभी करोना से बचने के नियमो का पालन करते हुए कर रहे हे। इसी क्रम में उपमा द्वारा लोहड़ी महोत्सव सिविल लाइंस में मनाया गया।इस कार्यक्रम में पदाधिकारीयो द्वारा सभी को आमंत्रित किया व सभी ने उपस्थित हो कर भाई चारे व एकता का संदेश दिया की पंजाबी समाज पुरानी उत्तरांचल पंजाबी महासभा जो कि श्री राजीव घई जी के नेतृत्व में कार्य कर रही हे वही पंजाबी महासभा रुड़की में कार्य करेगी और पंजाबी समाज के सब लोग महासभा की उसी टीम को मिलकर आगे बढ़ाएंगे।
यह निर्णय रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रदेश में जागरुक व निस्वर्थ सेवा कर रही उपमा की सक्रियता एवं लोकप्रियता को पहचान कर पूरे प्रदेश को संदेश देते हुए कही। उनके द्वारा कई बार पंजाबी समाज के दो गुटों को एक करने का प्रयास किया था।पर अब विधायक प्रदीप बत्रा की मेहनत रंग लाई और रुड़की में ही नहीं पूरे प्रदेश में पंजाबी समाज के दोनो गुटों को साथ लाने में बत्रा कामयाब रहे।
इससे विधायक बत्रा जी का घई जी व उनकी पूरी टीम पर निस्वर्थ सेवा पर पूर्ण विश्वास से सभी में एक नई ऊर्जा से भाई चारे का बहुत बढ़ा संदेश पूरे प्रदेश में गया। इस के लिये सभी ने विधायक बत्रा जी व रूरकी की टीम की सफलता के लिये लख लख बधाई दी और शुभकामनाएं दी।
आज य़ह निर्णय होने के बाद अब रुड़की के अंदर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की एक ही टीम कार्य करेगी |प्रदेश संगठन मंत्री व गढवाल प्रभारी जी. एस. आनंद ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए मीटिंग में प्रस्ताव पारित हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष श्री घई जी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर, महानगर अध्यक्ष हनीश अरोड़ा, महिला नगर अध्यक्ष नीतू शर्मा, युवा महानगर अध्यक्ष हरदीप सिंह उर्फ सनी होंगे।श्री आनंद जी ने अवगत कराया की विधायक श्री बत्रा जी व प्रदेश अध्यक्ष के बीच हुई वार्ता में श्री घई ने उपमा की एकता के लिये उनपर रखे विश्वास के लिये उनका आभार किया साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया की उपमा निस्वर्थ रूप से अपने बुजुर्गों को सम्मान देते हुए उनके भाईचारे के साथ एकता का संदेश देते हुए समर्पित भावना से कार्य करती रहेगी। प्रदेश में सभी सक्रिय सदस्य जिनमे भाई चारे प्रेम के साथ सभी को साथ ले कर चलने की भावना हे व जोढ़ने में विश्वास रखते हे तोढ़ने में नहीं प्रदेश में उन सब को गले लगाते हुए सम्मान देंगे व उपमा को पूरे प्रदेश में एक करने की कसर नहीं छोढ़ेगे।रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज वह बहुत खुश हूं।एक तो हम सब एक साथ सर्व समाज के साथ लोहड़ी का त्यौहार पूरे प्रदेश में मना रहे हैं और प्रदेश में पंजाबी महासभा के दो गुटों के चलते यहां जो आपस में मतभेद थे.. वह भी अब खत्म हो रहे है।आज से रुड़की के अंदर तो एक ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा के बैनर के नीचे समाज इकट्ठा होकर काम करेगा। ओर जल्द पूरे प्रदेश में श्री घई अपनी निसवर्थ कार्य प्रणाली से सब को जोढ़ लेंगे। इस अवसर पर सुनील अरोरा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पंजाबी समाज के दोनों गुटों के लोगों का एक साथ आना रुड़की की पंजाबी बिरादरी के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा व शीघ्र पूरे प्रदेश में पंजाबी समाज एक मूठ होकर अपनी मज़बूत एकता का संदेश देगा। श्री घई प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक संदेश में सभी प्रदेश की इकाइयों को सभी पंजाबी भाइयों जो हम से अलग विचार भी रखते हे को लोहढ़ी पर आमंत्रित करे व सभी प्रदेश वादियों के साथ सर्वधर्म लोहढ़ी पर्व मानते हुए प्रदेश की व देश की ख़ुशहाली के लिये सांझी हरदास व पूजा करे।
ज़िला प्रभारी बलदेव जैसवाल ज़िला अध्यक्ष अमरजीत सिंह कुकरेजा महानगर अध्यक्ष, गुरुपाल सिंह, युवा अध्यक्ष गुरमीत जैसवाल, प्रेमनगर अध्यक्ष अमित भाटिया, महिला अध्यक्ष गुरदीप कौर
विशेष तौर पर आनंद जी ने रूडकी टीम का धन्यवाद किया
द्वारा प्रदेश में जो एकता का संदेश गया हे से सभी में ख़ुशी की लहर हे व लोहढ़ी का पर्व अब ओर अधिक उत्साह से मनाया जायेगा।
गढवाल प्रभारी ने विशेष तौर पर रूडकी के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर, महानगर अध्यक्ष हनीश अरोड़ा , जिला सलाहकार हरीश शर्मा, युवा अध्यक्ष हरदीप सिंह (सन्नी) और महिला अध्यक्ष नीतू शर्मा इत्यादि का धन्यवाद और आभार प्रकट किया |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड;-जोशीमठ के गोख़ गाँव में पहली बार पहुँची बिजली,ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ग्रामीणों ने आभार जताया,

Mon Jan 11 , 2021
उत्तराखंड;-जोशीमठ के गोख़ गाँव में पहली बार पहुँची बिजली,ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ग्रामीणों ने आभार जताया,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक आखिरकार जोशीमठ के गोख गांव में आजादी के 70 साल के बाद बिजली पहुंच ही गई है, यहां 70 साल से खेती […]

You May Like

Breaking News

advertisement