उत्तराखंड: श्रद्धा पूर्वक मनाया गया भक्त रविदास जी का जन्मोत्सव। सेवा सिंह

उत्तराखंड: श्रद्धा पूर्वक मनाया गया भक्त रविदास जी का जन्मोत्सव।
सेवा सिंह

अखण्ड कीर्तनी जत्थे ने आसा दी वार का कीर्तन कर निहाल किया

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया भक्त रविदास जी का जन्मोत्सव
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाज़ार के तत्वावधान में शिरोमणि भक्त रविदास जी के जन्मोत्सव को समर्पित गुरमत समागम में निष्काम अखण्ड कीर्तनी जत्थे ने आसा दी वार का शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया l
प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई चरणजीत सिंह ने शब्द ” मोहे न विसारो मैं जन तेरा एवं सगल भवन के नायका, इक छिन दरस दिखाये, अखण्ड कीर्तनी जत्थे वालों ने शब्द “कोई आवै संतों हऱ का जन संतों एवं बेगमपुरा शहर को नाऊ, दुःख अंदोह नहीं तह ठाउँ “का गायन कर संगत को निहाल किया l
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने शरोमणि भक्त रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भक्त रविदास जी ने संसारिक कहे जाने वाली छोटी जात में रह कर भक्ति करके उत्तम स्थान प्राप्त किया, समय के मुताबिक उन्होंने संसारिक कुरीतियों को दूर करने हेतू 41 शब्द उच्चारण किये, जोकि श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में दर्ज हैं, उनका जीवन सघारण एवं प्रभु भक्ति से जुड़ा रहा, वाणी के अनुसार अहंकार को दूर करने और प्रभु भक्ति और मिलजूल कर रहना सिखाया, उन्होंने वाणी के अनुसार प्रभु को माधवे शब्द के साथ बार बार पुकारा l
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका, मंच का संचालन महासचिव गुलज़ार सिंह एवं सेवा सिंह मठारू ने किया l
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह सचिव अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, रजिंदर सिंह राजा, बीबी जीत कौर, जी एस डंग, जथेदार दलीप सिंह, हरप्रीत सिंह, दलबीर सिंह कलेर जसविंदर सिंह मोठी, बलबीर सिंह दुआ, अमरजीत सिंह सोंधी, हरदेव सिंह, कृपाल सिंह चावला, विजयपाल सिंह आदि उपस्थित थे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: बजट सत्र, कल से शुरू होगा उत्तराखंड का बजट सत्र

Sun Feb 28 , 2021
उत्तराखंड: बजट सत्र,कल से शुरू होगा उत्तराखंड का बजट सत्र, राज्य विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह बजट: मदन कौशिकप्रभारी संपादक उत्तराखंड देहरादून : उत्तराखंड का बजट सत्र इस बार गैरसैंण में होने जा रहा है। लिहाजा सत्र को लेकर सरकार अब गैरसैंण का रुख कर रही है। रविवार […]

You May Like

advertisement