उत्तराखंड: जलापूर्ति होली पर दोपहर 12 बजे से होगी।

उत्तराखंड: जलापूर्ति होली पर दोपहर 12 बजे से होगी।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

नैनीताल। रंगों के त्योहार होली पर छलड़ी के दिन सोमवार को पानी की दिक्कत नहीं होगी। जलसंस्थान छलड़ी पर सुबह के बाद दोपहर 12 बजे से भी शहर व गांवों में पानी की आपूर्ति कराएगा। उस दिन पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के अलावा किसी तरह के कार्य नहीं किए जाएंगे।
होली पर पानी की काफी जरूरत पड़ती है। अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा होली के दिन पानी की मांग तीन गुना तक बढ़ती है। इसे देखते हुए जलसंस्थान ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। जिन इलाकों में पानी का संकट रहता है, वहां रविवार की शाम को टैंकरों से पानी बंटवाया जाएगा। इसके साथ ही जरूरत पडऩे पर छलड़ी की शाम भी टैंकरों से पानी देने की व्यवस्था की जाएगी।

*रविवार सुबह से ऊंचापुल नलकूप से शुरू हो जाएगी जलापूर्ति

ऊंचापुल नलकूप खराब होने से इससे जुड़े इलाकों में शुक्रवार को भी जलसंकट बरकरार रहा। अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि होली पर जलसंकट न हो, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। दिन-रात जल संस्थान के अफसर, कर्मचारी व श्रमिक नलकूप मरम्मत में लगे हैं। उम्मीद है कि शनिवार शाम तक नलकूप मरम्मत का काम पूरा कर रविवार सुबह से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। वहीं बिठोरिया नंबर एक के बिष्ट धड़ा स्थित नलकूप की मरम्मत का काम पूरा कर जलापूर्ति शुरू कर दी गई है।
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: शो लव लेवल में भाग लिया बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शनाया मलिक ने।

Sat Mar 27 , 2021
उत्तराखंड: शो लव लेवल में भाग लिया बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शनाया मलिक ने।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक शो लव लेवल जल्द ही नज़र आयगा आपकोइंडीयन टेलिविज़न पर इसपे दूर दूर से कंटेस्टंट ने भाग लिया है इसी शो में भाग लिया है शनाया मलिक ने जो की उत्तराखंड की जानी मानी अभिनेत्रि […]

You May Like

advertisement