उत्तराखंड: जब स्कुटी में निकला खतरनाक कोबरा, देखे फिर क्या हुआ


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हरिद्वार – बरसात के सीजन में सांपो से सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में एक स्कूटी में सांप के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है। वीडियो में एक काले रंग की स्कूटी जिस पर हरिद्वार का नंबर है, में एक खतरनाक कोबरा सांप को स्कूटर से रेसक्यू किया जा रहा है। स्कूटी के वाईजर में ये सांप घुसा बैठा है। जैसे कवर हटाया जाता है ये सांप बहुत ही तेजी अक्रामक होकर में बाहर निकलता है।

सांप के बाहर आने के बाद स्टिक से सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट उसे पकड़ लेते है।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में जब स्कूटी सवार ने सांप की आहट को महसूस किया तो उसके होश उड़ गए। सांप देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वन विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर पहुँची रेसक्यू टीम ने कोबरा को रेस्क्यू किया।
हरिद्वार के रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि साँप को रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने वाहनों को खुले में खड़ा के बाद उसको चलाने से पहले ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इन दिनों गर्मी होने के कारण साप जमीन से बाहर की ओर आ जाते हैं ऐसे में खतरा और अधिक बढ़ जाता है, इसलिए जितना हो सके सावधानी बरतनी चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शीतलाष्टमी पर रोगों के समूल नाश की कामना से नमामि गंगे ने उतारी सिद्ध पीठ माता शीतला की आरती

Fri Jul 2 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट ” नमामि गंगे ने किया टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित , बांटे मास्क “ ” टीका लगवायें कोरोना की पराजय सुनिश्चित करें “ ” जगाई स्वच्छता की अलख, की गई तलहटी की सफाई “ रोगों का निवारण करने वाली माता शीतला के शीतलाष्टमी ( बसौड़ा ) के पावन […]

You May Like

advertisement