उत्तराखंड:-आज से समान्य होगा जनशताब्दी समेत पाँच ट्रेनों का संचालन,

उत्तराखंड:-आज से समान्य होगा
जनशताब्दी समेत पाँच ट्रेनों का संचालन,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

हरिद्वार। हरिद्वार-लक्सर के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण पूरा हो गया है। अब शुक्रवार यानी आज से देहरादून से ट्रेन संचालन सामान्य हो जाएगा। दून से पांच ट्रेन विभिन्न गंतव्यों के लिए रवाना होंगी और इतनी ही संख्या में ट्रेन दून आएंगी। बता दें कि रेलवे ने हरिद्वार-लक्सर के बीच कार्य के लिए 29 दिसंबर से सात जनवरी तक का ब्लॉक लिया था।
इस कारण दून से हरिद्वार होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेन निरस्त कर दी गई थीं। दून से सिर्फ तीन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। गुरुवार शाम ब्लॉक खत्म हो गया। आज दून से देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल और देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन तय समय पर होगा।
सप्ताह में पांच दिन चलेगी कुंभ स्पेशल
हरिद्वार में शुरू होने जा रहे महाकुंभ को देखते हुए रेलवे देहरादून से हावड़ा के बीच श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। देहरादून-हावड़ा कुंभ स्पेशल आगामी 14 जनवरी से सप्ताह में पांच दिन (बुधवार व शनिवार को छोड़कर) चलेगी।
अपने मार्ग पर चलें टाटा मैजिक
देहरादूनः आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने टाटा मैजिक संचालकों को अपने तय मार्ग पर चलने के आदेश दिए हैं। चेतावनी दी कि अगर तय मार्ग पर पूरा संचालन नहीं किया तो वाहन के परमिट निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ सैनी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि मार्ग नंबर-12 पर संचालित टाटा मैजिक अपने निर्धारित मार्ग पर नहीं चल रहे।
स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए बताया था कि इनका मार्ग सैनिक कालोनी, पथरियापीर, कालीदास मार्ग होते हुए दिलाराम चैक से ईसी रोड, कारगी चैक तक है। इसी तरह इनका दूसरा मार्ग कारगी चैक से दून विवि, बंजारावाला होते हुए आइएसबीटी तक है। आरोप है कि मैजिक संचालक कारगी चैक से सवारी लेते हैं और सर्वे चैक से वापस मुड जाते हैं। गुरुवार को आरटीओ ने इस मार्ग पर जांच की और मैजिक संचालकों को दोनों मार्ग पर पूरा फेरा लगाने के आदेश दिए।
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:- प्रत्येक विकास खंड में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शासनादेश जारी,

Fri Jan 8 , 2021
उत्तराखंड:- प्रत्येक विकास खंड में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शासनादेश जारी,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। प्रदेश में शिक्षा, शिक्षण एवं शैक्षणिक कार्यों के उच्च मापदंड स्थापित करने हेतु अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध 190 विद्यालयों (प्रत्येक विकासखंड में दो) को खोलने का शासनादेश हो गए हैं।देश […]

You May Like

Breaking News

advertisement