उत्तराखंड: क्या भाजपा विधायक कांगेस ज्वाइन करेगें , जानिए क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा के दो विधायकों में से एक विधायक कांग्रेस के संपर्क में है। वे उस नेता का नाम नहीं जानते हैं। बुधवार को हरिद्वार प्रवास के दौरान पत्रकारों द्वारा उमेश शर्मा काऊ और हरक सिंह रावत की नाराजगी और वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर गोदियाल ने कहा कि उन्होंने केवल यही सुना है कि दोनों में से किसी एक नेता ने कांग्रेस के किसी नेता से संपर्क किया है।
अगर कुछ होगा तो मामला हाईकमान के समक्ष रखा जायेगा। कुछ हुआ तो मिल बैठकर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। गोदियाल ने कहा कि भाजपा के किसी नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है। वे भी मीडिया के माध्यम से सामने आ रही बातों को ही जानते हैं। उन्होंने कहा कि उमेश शर्मा से उनकी निजी मित्रता है। आज भी है और भविष्य में भी मित्रता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में विधायक रहते हुए जब वे भाजपा में गए थे तब भी मित्र स्वरूप मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की थी कि वह भाजपा के कुचक्र में न फंसें।
लेकिन वे भाजपा के चक्र में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से फंस चुके हैं। आज ये उम्मीद करना कि भाजपा उन्हें सम्मान देगी। मैं समझता हूं कि उमेश केवल अपने मन को तसल्ली देने की बात कर रहे हैं। भाजपा में उन्हें कोई सम्मान बिल्कुल नहीं मिलेगा। बीती 21 अगस्त को भी जेपी नड्डा की ओर से ली गई कोर कमेटी की बैठक से घंटा भर पहले कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों ने अनौपचारिक बैठक में सरकार के रवैये पर खासी नाराजगी जताई थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हरकी पैड़ी पर शराब पीकर आने वालों की खैर नही, एल्कोमीटर की जाँच के बाद होंगे गिरफ्तार

Thu Sep 9 , 2021
उत्तराखंड: हरकी पैड़ी पर शराब पीकर आने वालों की खैर नही, एल्कोमीटर की जाँच के बाद होंगे गिरफ्तार!प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार हरकी पैड़ी पर अब शराब पीकर आने वालों की खैर नहीं। गंगा सभा के सिक्योरिटी गार्ड हरकी पैड़ी के एंट्री गेट पर एल्कोमीटर लेकर तैनात रहेंगे। कोई भी अगर […]

You May Like

Breaking News

advertisement