उतराखण्ड: ड्यूटी पर ग़ायब होना पडेगा भारी

रुद्रपुर: मामला मैदानी जिले उधम का है। जहां ड्यूटी से गायब मिले पांच पुलिस कांस्टेबल को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने देर शाम ससपेंड कर दिया। उधम सिंह नगर जिला इंडस्ट्रियल हब के तौर पर मशहूर है। लेकिन यहां सिर्फ उद्योग ही नहीं बढ रहे बल्कि क्राइम रेट भी तेज़ बढ रहा है। जिले में लूट, हत्या के साथ ही नशे की तस्करी के मामले बढ रहे हैं। लेकिन कुछ पुलिस कर्मी अब भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं। बीते दिनों एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के संज्ञान में यह मामला सामने आया तो उन्होंने पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। दरअसल यह पाचो पुलिस कर्मी 6 जून को जोनल चैकिंग के दौरान अपनी ड्यूटी से गायब मिले थे।
अगर की लापरवाही तो महंगा पडेगा
जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही हुई है। उनमें कांस्टेबल खीम राम, विजेन्द्र सिंह, विमल कुमार, थाना रुद्रपुर और सुनील कुमार व नरीनाथ सिडकुल थाना पंतनगर शामिल हैं। एस एस पी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि अनुशासन हीनता और काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। भविष्य में ऐसी कार्यवाई जारी रहेगी। आप को बता दे कि पिछले महीने नैनीताल एसएसपी प्रीती प्रियदर्शिनी ने भी ड्यूटी के दौरान लापरवाह बरतने वाले तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। ड्यूटी पर तैनात तीनों पुलिस कर्मी वाहनों की चैकिंग करने की बजाय सड़क किनारे मोबाइल पर गेम खेलते पकडे गए थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:अतरौलिया डीजल ,पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्पो पर किया धरना प्रदर्शन

Sat Jun 12 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बता दें कि लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर शुक्रवार दिन में 12:00 बजे कांग्रेस नेता ,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अशोक सिंह,तथा ब्लाक अध्यक्ष यदुनाथ सिंह के नेतृत्व में बढया बाजार स्थित जय मंगल किसान सेवा केंद्र पर नारेबाजी […]

You May Like

advertisement