उत्तराखंड: 28 मई को होगी नर्सों की लिखित भर्ती परीक्षा।


वैशवारा न्यूज डेस्क देहरादून

देहरादून: राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के खाली चल रहे 1200 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 28 मई को होगी। सरकार ने परीक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार, लिखित परीक्षा का आयोजन 28 मई, 2021 को किया जाना है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देहरादून में 17 और हल्द्वानी में 10 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव मुकेश पांडेय ने बताया कि कुल 2621 पदों के लिए 9001 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है। जिनमें उत्तराखंड से बाहर के राज्यों के भी उम्मीदवार शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों के लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने परिवहन निगम को पत्र भेजकर बसों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है।
शासन ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह परीक्षा के दिन उम्मीदवारों के दून, हल्द्वानी बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र के बीच रोडवेज बसें संचालित करें ताकि उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की भी परेशानी न हो।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड। साल 2013 रेप मामले में तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल बरी..

Fri May 21 , 2021
वैशवारा न्यूज डेस्क देहरादून रेप केस में पत्रकार तरुण तेजपाल को बड़ी राहत मिली है। 8 साल बाद गोवा की सेशन कोर्ट ने तरुण तेजपाल को बरी कर दिया है। गोवा सरकार का कहना है कि हम फैसले को चुनौती देंगे। बता दें कि तहलका मैगजीन के पूर्व प्रधान संपादक […]

You May Like

Breaking News

advertisement