उत्तराखंड:-सप्ताह में दो दिन ऋषिकेश कार्यालय में बैठेंगे एसपी देहात,

उत्तराखंड:-सप्ताह में दो दिन ऋषिकेश कार्यालय में बैठेंगे एसपी देहात,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

देहरादून। दून के जिले के नए पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार सिंह अब सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को ऋषिकेश में ही बैठेंगे। ऋषिकेश कोतवाली में समीपवर्ती थानाध्यक्षों की बैठक लेकर उन्होंने विशेष रूप से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सोमवार को ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने सीईओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला प्रमोद उनियाल, थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष रानीपोखरी जितेंद्र चौहान के साथ बैठक की। 

इसके बाद उन्होंने नगर के प्रमुख संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर उनके सुझाव आमंत्रित किए। पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वह नियमित तौर पर सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को ऋषिकेश में कैंप करेंगे। सीओ कार्यालय के समीप नवनिर्मित भवन में उनका कार्यालय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश, मुनिकीरेती, रायवाला और आसपास क्षेत्र में यातायात की प्रमुख समस्या रहती है। विशेष रूप से सप्ताहंत में यह समस्या आती है, जिसके लिए सभी थाना क्षेत्र के बीच सामंजस्य बनाकर ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश शहर के भीतर से जाने वाली मुख्य सड़क को वन-वे किया जाएगा। मुनिकीरेती क्षेत्र से आने वाले वाहनों को यहां से वाया चीला हरिद्वार भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां पार्किंग की बड़ी समस्या है। वर्तमान में कुंभ को लेकर अस्थाई पार्किंग बनाई जा रही है। चंद्रभागा और भरत विहार स्थित अस्थाई पार्किंग को स्थाई पार्किंग के रूप में प्रयोग में लाने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। उन्होंने त्रिवेणी घाट में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। नागरिकों के साथ बैठक में हितेंद्र पंवार, धीरज मखीजा, दीपक प्रताप जाटव, संजय पंवार, हैप्पी सेमवाल, अभिनव गोयल, राजेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में भी केजरीवाल'<br>अभियान की शुरुआत करते हुए सभी 70 वीडियो वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना,

Mon Feb 1 , 2021
‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’अभियान की शुरुआत करते हुए सभी 70 वीडियो वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’ अभियान की शुरुआत करते हुए सभी 70 वीडियो वैन को झंडी दिखाकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement