नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन रुड़की द्वारा दिनांक 13 नवंबर 2021 को विश्व आयुर्वेद दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ,भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश जी एवं उत्तराखंड पंजाबी महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूजा नंदा जी ने चीफ गेस्ट के रुप में शिरकत करी और कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया l
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन रुड़की पिछले कई वर्षों से भारतीय चिकित्सा परिषद में रजिस्टर्ड आयुर्वेदिक एवं यूनानी डॉक्टर की समस्याओं का समाधान एवं उनके प्रोत्साहन का कार्य कर रही है और लगातार अपने बेहतरीन कार्यों से संपूर्ण उत्तराखंड की जनता के दिलों में अपना स्थान बना चुकी है
रुड़की नीमा के ज्यादातर कार्यक्रमों में हर पार्टी के विधायक एवं मंत्री चीफ गेस्ट के रुप में दिखाई पड़ते हैं जिससे यह साफ जाहिर होता है कि रुड़की नीमा अपने उत्कृष्ट कार्यों के चलते उत्तराखंड सरकार की नजरों में भी एक बेहतरीन मुकाम हासिल कर चुकी है
रुड़की नीमा के महासचिव डॉक्टर रजा अहमद ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शेखपुरी निवासी मोहम्मद असद को भी सम्मानित किया गया है और इसी के साथ साथ कोरोना काल में और डेंगू के चलते हैं खून की कमी से जूझ रहे पीड़ितों की मदद करने के लिए समाजसेवी अनस गाजी को भी रुड़की नीमा द्वारा सम्मानित किया गया
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर इरफान उल हक ने बताया कि आज के इस प्रोग्राम को हेंप स्ट्रीट द्वारा स्पॉन्सर किया गया है जिसके लिए हम हेंप स्ट्रीट के आभारी हैं , डॉ हक ने बताया कि आज के इस प्रोग्राम में हेंप स्ट्रीट द्वारा आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सकों को त्रिलोक विजया वटी, कामेश्वर मोदक एवं बेलादी चूर्ण के निशुल्क सैंपल भी दिए गए
संस्था के मीडिया सेक्रेटरी डॉक्टर सागर प्रताप सिंह ने सभी मीडिया साथियों का एवं सभी मेहमानों का इस प्रोग्राम में आने के लिए धन्यवाद किया
प्रोग्राम में शिरकत करने वाले सभी विधायकों ने रुड़की नीमा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी नीमा सदस्य एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया एवं बधाई भी दी , इसी के साथ साथ रुड़की नीमा द्वारा दिए गए मांग पत्र को निकट भविष्य में इलेक्शंस के दौरान अपने मेनिफेस्टो में शामिल करने का भी वादा किया
आज के इस कार्यक्रम में
डॉ योगेश परमार
डॉ जहांगीर आलम
डॉ शावेज आलम
डॉ एस गुप्ता
डॉ सद्दाम
डॉ विकास सैनी
डॉ प्रधान
डॉ फैजान अली
डॉ सलीम अख्तर
डॉ गिजाला
डॉ जीनत
डॉ हरप्रीत
डॉ पूजा सहित कुल 120 डॉक्टर्स ने शिरकत करी l