उत्तराखंड: युवराज ने जीता कांस्य पदक,

हेरिटेज स्कूल के युवराज ने जीता एयर पिस्टल प्रतियोगिता मे काँस्य पदक
हेरिटेज स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र चौधरी युवराज सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग अंडर -17 वर्ग में काँस्य पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया l
स्कूल चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यु पी एंड यु के रिजिनल शूटिंग टूर्नामेंट जोकि सेंट जॉर्ज’स कालेज मसूरी में आयोजित की गई थी, उसमें हेरिटेज स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र चौधरी युवराज सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग अंडर – 17 वर्ग प्रतियोगिता में काँस्य पदक जीत कर हेरिटेज स्कूल का नाम रोशन किया है वधाई के पात्र हैँ l
उन्होंने बताया कि युवराज अब हेरिटेज स्कूल की तरफ से नेशनल स्तर पर आयोजित होने वाले सी आई एस वी इ गेम्स में प्रतिभाग करेगा जोकि सितम्बर 2022 को बंगलोर में होंगे l
वधाई एवं शुभकामनायें देने वालों में स्कूल डायरेक्टर विक्रांत चौधरी, श्रीमति चारु चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, श्रीमति चंद्रिका चौधरी, वाइस प्रिंसिपल डॉ अंजू त्यागी , सेवा सिंह मठारु, सुभाष शाह,प्रेम सिंह चौहान, मधुलिका, हरजीत कौर, अम्बुजा थपलियाल, ऋचा, संजय, पूजा, जसविंदर कौर, जय श्री, रुचिका, महेश चहर, स्वाति एवं स्कूल स्टॉफ शामिल है l

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: 22 घंटे चला रेस्क्यू रात भर जागते रहे अफसर 

Mon Aug 29 , 2022
हरदोई: 22 घंटे चला रेस्क्यू रात भर जागते रहे अफसर                                   नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई पाली। गर्रा नदी पर पुलिस से ट्रैक्टर ट्राली गिरने के बाद दोपहर 2:00 बजे से अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू […]

You May Like

advertisement