उत्तराखंड:गोला नदी का जलस्तर बढ़ा

रिपोर्टर =जफर अंसारी

स्तान=लालकुआं

बीते दो दिन से लालकुआं में हो रही झमाझम बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया हो वही कुछ लोगों के लिए आफत भी खड़ी कर दी है ।
बात दे की लालकुआं गोला नदी के पार करीब 1 दर्जन से अधिक गांव हैं । जिसमें सैकड़ों वाशिंदे निवास करते हैं पर बरसातों के दिनों में जब गोला नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो गांव वालों की भी धड़कनें बढ़ जाती है ।ऐसे में गांव वाले अपना बरसात के दिनों में करीब 3 महीने का राशन इकट्ठा कर लेते हैं । जिससे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें ।
बात करें जिला प्रशासन की तो नदी के पार ना कोई आ सकता ना कोई जा सकता है । ऐसे में जिला प्रशासन स्थानीय विधायक और शासन से कई बार गांव वाले नदी के ऊपर एक फूल बनाने की मांग कर चुके हैं पर आज तक नहीं बना ।
वही । स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल ना होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । और 3 महीने का बरसात के दिनों में राशन रखना पड़ता है । स्वास्थ्य पानी की कोई व्यवस्था नहीं है । और दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: बकरीद त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस संग पीएससी ने किया रूट मार्च

Tue Jul 20 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़बता दे कि बुधवार को बकरीद त्यौहार को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने समूचे नगर पंचायत में रूट मार्च कर लोगों को अमन चैन तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। नगर में जामा […]

You May Like

Breaking News

advertisement