उत्तराखंड:गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने बांँटा राशन एवं गुरु का लंगर


सेवा सिंह

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में चल रही जरूरतमंदों को ऑक्सीजन गैस, गुरु का लंगर, चाय, नाश्ता ,शीतल पेय की सेवा के साथ आज एक सौ पचास पैकट राशन का वितरण बिना किसी भेदभाव के किया गया l
प्रात: 8:00 बजे से स्टोर इंचार्ज स. मनजीत सिंह जी के सहयोग से राशन वितरण स. हरबन्स सिंह, स. राजिंदर सिंह राजा, अमरजीत सिंह नॉटी, अमरजीत सिंह चिट्टा,स. गाजिन्दर सिंह के सहयोग से सरकारी गाइड्स लाइन्स का पूरा ध्यान रखते हुए किया जा रहा है l
प्रधान गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि राशन वितरण की सेवा एवं गुरु के लंगर आदि की सेवा जरूरतमंदों के लिए चलती रहनी चाहिए, किसी किस्म की कोई कमी नहीं आनी चाहिये उन्होंने चल रही सेवाओं में सहयोग कर रहें सेवादारों का हौसला बढ़ाया l
महासचिव स. गुलजार सिंह भी इस बात का पूरा ध्यान रख रहें है कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक इन सेवाओं को पहुँचाया जाये, साथ ही हमारे फ्रंटलाइन वारियर्स की सेवा में कोई कमी न आये l
स. देविन्दर सिंह भसीन ने कहा कि आज एक हज़ार से ज्यादा भोजन के पैकट, शीतल जल बिस्कुटस आदि की सेवा
झण्डा बाजार, साईं मन्दिर, बिंदाल पुल, किशन नगर चौक, बल्लुपुर चौक, बल्लीवाला चौक, घंटाघर, दून हॉस्पिटल, गाँधी शताब्दी हॉस्पिटल, हरिद्वार रोड, कारगी चौक, राजपुर रोड, सर्वे चौक, करनपुर, सहारनपुर चौक, लाल पुल, सब्ज़ी मंडी, आई एस बी टी, अधोईवाला, डालन वाला, नानकसर एवं आदि में सेवा की l
सेवा निभाने वालों में अमन दीप सिंह रंधावा, कुलवंत सिंह, रविन्दर सिंह, इंदरजीत सिंह, ऊधम सिंह, गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, मक्ख़न सिंह, जसविंदर सिंह गोगी, हरप्रीत सिंह मिक्की, गगनदीप सिंह दुग्गल, गजेंदर सिंह, बचन सिंह, राकेश सिंह, ऋषि जीत सिंह, सनी सिंह, हरविंदर सिंह आदि शामिल थे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:यात्री सीमा बढ़ाने में मिली परिवहन सेक्टर को राहत, यह होगा किराया

Mon Jun 7 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक कोरेाना संक्रमण में गिरावट आने पर सरकार ने परिवहन कारोबारियों को भी राहत दे दी। सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी अंतरराज्यीय सेवाओं के वाहन अब 50 प्रतिशत के बजाए दो तिहाई  क्षमता के साथ वाहन चला पाएंगे। लेकिन, किराया अब भी पूर्व की तरह सामान्य ही रहेगा। […]

You May Like

advertisement