उत्तराखंड:नैनीताल- अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, बड़ा हादसा होने से टला चालक समेत पूरा परिवार बचा


हल्द्वानी से अंकुर

नैनीताल के भवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे को लेकर खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार भवाली के निगलाट के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी मगर उसमें सवार पांच लोगों को अधिक चोट नहीं आई। चालक समेत एक ही परिवार के चार लोगों को सीएचसी भवाली में उपचार दिया। बता दें कि वाहन बागेश्वर की ओर जा रहा था। दिल्ली की कार (एचआर 61 डी 2951) से गुरुवार को एक परिवार के चार सदस्य चालक समेत बागेश्वर जा रहे थे। अल्मोड़ा रोड पर निगलाट के समीप गाड़ी कंट्रोल से बाहर गई और बैरियर तोड़ कर करीब 100 फिट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत ये रही कि कार नीचे ढलान में जाकर अटक गई।एक भयानक हादसा हो सकता था मगर गाड़ी अटकने की वजह से हादसा टल गया। गाड़ी में चालक 46 वर्षीय चालक चंदन सिंह, विसम्‍भर दत्त सती उम्र 42, सीता पत्नी विसम्‍भर दत्त उम्र 40, खुशबू पुत्री विसम्‍भर दत्त उम्र 14, नीरज पुत्र विसम्‍भर दत्त उम्र 11 सवार थे, जो कि घायल हो गए।कोतवाली पुलिस को मौके की सूचना मिली तो वे तुरंत वहां आ पहुंचे। जिसके बाद घायलों को सही सलामत खाई से उपर लाया गया। फिर 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया गया। उपचार के बाद सभी सदस्य बागेश्वर की ओर रवाना हो गए।चिकित्सक जिलिस अहमद के मुताबिक सुबह करीब छह बजे पांच लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। मामूली चोट आई थी इसलिए प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें जाने दिया गया। बस एक चंदन की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य सभी को एक्सरे व सीटी कराने को कहा गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट असलहे का किया प्रदर्शन, विडियो हुआ वायरल दर्ज हुआ मुकदमा

Fri Jun 25 , 2021
आजमगढ़| अतरौलिया थाना क्षेत्र के महादेवपुर निवासी गुलाब चंद गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे अपनी खतौनी की जमीन में बाउंड्री बना रहा था कि पड़ोस के ही मदन यादव पुत्र रामचंद्र यादव सहित अन्य लोग गोलबंद तरीके से असलहे से […]

You May Like

advertisement