उत्तराखंड:मंहगाई की मार से जनता बेज़ार?बलवीर तलवाड़(राष्ट्रीय अध्यक्ष अंत्योदय पार्टी)

मंहगाई की मार से जनता बेज़ार?
बलवीर तलवाड़(राष्ट्रीय अध्यक्ष अंत्योदय पार्टी)
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

मंहगाई की मार जनता बेजार
💐💐💐💐💐💐💐💐
जनता पहले ही महंगाई से पस्त है उसपर रसोई गैस के मूल्य में बढ़ोतरी ने जनता को बेहाल कर दिया है । समझ नही आता आम आदमी कहां जाय किसके आगे रोय । सरकारें गूँगी ओर बहरी हो गई हैं । एक तरफ सरकार सब्सिडी बांट रही है तो दूसरी तरफ आम जनता पिस रही है । दालें महंगी , खाद्य तेल महंगे , सब्जियां महंगी , डीज़ल व पेट्रोल महंगा , दवाइयां मंहगी आखिर आम जनता कब तक पिसती रहेगी । क्रोना के चलते देश बेरोजगारी के कगार पर । आम जनता को समझ नही आ रहा कि वो क्या करे । सरकारे अपने वोटरों को साधने में लगी है गरीब तो भुखमरी के कगार पर है ही मिड्ल क्लास तो कहीं का नही रहा । अगर मंहगाई इसी तरह बढ़ती रही तो एक दिन जनता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा । सरकार आरक्षण व सब्सिडियों पर रोक लगाए और महंगाई को कम करे । क्रोना के चलते देश ठहर सा गया है सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि महंगाई पर अंकुश लगाय । मंहगाई अब ओर बर्दाश्त नही होगी । जागो जनता जागो वरना मंहगाई इसी तरह बढ़ती रहेगी । मंहगाई के खिलाफ आवाज उठाओ । मंहगाई को कम करो वरना गदी छोड़ दो । जय उत्तरखण्ड जय अन्त्योदय । भारतीय अन्त्योदय पार्टी
बलबीर तलवार रावत

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:बायो ऊर्जा प्लांट में नाकामयाब रहे सरकारी महकमे, पहाड़ नही चढ़ पाए बायो ऊर्जा प्लांट

Fri Aug 20 , 2021
बायो ऊर्जा प्लांट में नाकामयाब रहे सरकारी महकमे, पहाड़ नही चढ़ पाए बायो ऊर्जा प्लांट?प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। ऊर्जा आज हमारी जीवनशैली का अभिन्न अंग बन चुकी है, लेकिन जिस तेजी से पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का हर तरफ इस्तेमाल हो रहा है, उससे यह बात तय है कि आने वाले […]

You May Like

advertisement