उत्तराखंड:नारी आत्मनिर्भर योजना से देहरादून की सफाई साथी महिलाओं को मिलेगा नया जीवन


वी वी न्यूज
देहरादून में आज वेस्ट वॉरियर्स संस्था एवं रोटरी क्लब देहरादून सेंट्रल द्वारा इस मुहिम की मिलकर शुरुवात की गई है, जिसको नारी आत्मनिर्भर योजना नाम दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत देहरादून शहर में निवास करने वाली सफाई साथी महिलाएं जो कि कूड़ा- कचरा बीनने का कार्य करती हैं ,उन सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस केंद्र की स्थापना आई.एस.बी.टी बस अड्डा के नजदीक इस्तिथ स्वच्छता केंद्र जो कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम एवं एचडीएफसी बैंक (परिवर्तन) के सहयोग से चलाया जा रहा है पर की गई है. रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अजय मदान जी एवम असिस्टेंट गवर्नर श्री अतुल कुमार जी के द्वारा आज इसका उद्घाटन किया गया, जिसके अंतर्गत यहां पर सिलाई केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें इन महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई एवं बुनाई कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं यही इनकी आजीविका का स्रोत भी बनेगा. संस्था के अमन ग्रोवर द्वारा बताया गया कि लगभग 500 सफाई साथी परिवार देहरादून में इस कूड़ा कचरा बीनने का कार्य करते हैं और इन सभी महिलाओं को अब हमारे द्वारा यहां पर प्रशिक्षण दे आत्मनिर्भर बनाया जायेगा और यह इनके आजीविका का भी माध्यम बनेगा.
आज के इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब देहरादून सेंट्रल के प्रेसिडेंट श्री रोहित गुप्ता, सेक्रेटरी श्री अजय बंसल , वेस्ट वारियर्स संस्था के युवराज, नवीन कुमार सडाना,अजीत एवम यू एन डी पी से विद्याभूषण उपस्थित रहे.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:पं. रामशब्द स्मृति महाविद्यालय बिशुनपुर बजदहां में संतकबीरनगर लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी की श्रद्धांजलि सभा

Sun Aug 1 , 2021
संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर(अम्बेडकरनगर)||रविवार को आलापुर क्षेत्र के पं रामशब्द स्मृति महाविद्यालय बिशुनपुर बजदहां में संतकबीरनगर लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने की तथा संचालन आयोजक जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद गौतम ने किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement