उत्तराखंड:उत्तराखंड; माँ ने पहले 6 साल के बेटे को मार डाला, फिर खुद लगा ली फांसी

उत्तराखंड; माँ ने पहले 6 साल के बेटे को मार डाला, फिर खुद लगा ली फांसी,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर के खेड़ा क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर में रह रही महिला कमरे के रोशनदान से चुन्नी के फंदे से लटकी मिली। कमरे में उसका छह साल का बच्चा मृत पाया गया है। माना जा रहा है कि महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर बेटे ही हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका काजल का प्रेम विवाह हुआ था और उनके तीन बेटे हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैम्प के शिवनगर निवासी काजल (35) ने वहीं के रहने वाले मेवाराम से 17 साल पहले प्रेम विवाह किया था। मेवाराम टेलर का काम करता है। उसके तीन बेटे प्रिंस, विनीत और कुलदीप है। बताया जा रहा है कि घरेलू झगड़े के चलते काजल बुधवार को अपने छोटे बेटे कुलदीप (6) को लेकर खेड़ा में अपने चचिया ससुर के घर आ गयी थी।
गुरुवार की सुबह जब घरवालों ने काजल को आवाज दी तो उसने दरवाजा नहीं खोला। अनहोनी के अंदेशे से उन्होंने दरवाजे को धक्का मारकर खोला।
कमरे के अंदर बेड पर कुलदीप मृत शव पड़ा था और काजल रोशनदान में चुन्नी के फंदे पर लटकी थी। उन्होंने इसकी सूचना मृतक के पति और मायके के साथ ही पुलिस को भी दी।
सीओ अमित कुमार, कोतवाल ब्रिजेंद्र साह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने पति मेवाराम से भी पूछताछ की। कोतवाल साह ने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बेटे की तकिये से दबाकर हत्या करने के बाद महिला ने खुद आत्महत्या की है। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। पति से झगड़ा करने के बाद मृतका अपने बेटे को लेकर चचिया ससुर के घर आयी थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन का 170 रुपये से किया जाएगा कायाकल्प

Thu Sep 23 , 2021
उत्तराखंड: देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन का 170 रुपये से किया जाएगा कायाकल्प!प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। उत्तर रेलवे ने देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण की तैयारी कर ली है। यात्रियों की सहूलियत के लिए इस रेलवे स्टेशन का 170 करोड़ रुपये से कायाकल्प किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर […]

You May Like

advertisement