उत्तराखंड:उत्तराखंड यहां के एक खाली प्लॉट में एक फूल विक्रेता का मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर में रहने वाले निवासी गायत्री मंदिर मोहल्ला लहोरियान के एक फूल विक्रेता की लाश संदिग्ध हालत में गंगे बाबा रोड स्थित एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शरीर पर चोटों के निशान से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन पुलिस को इस मामले में कुछ भी कहने से पहले शरीर पर चोट के निशान होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।गायत्री मंदिर मोहल्ला लहोरियान निवासी 60 वर्षीय तुलसीराम गायत्री मंदिर के बाहर फूल बेचने का काम करता था। वह गुरुवार सुबह वह घर से किसी कार्य के लिए बाहर जाने की बात कह कर निकला, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच आज सुबह उसका शव गंगे बाबा रोड स्थित देसी शराब की दुकान के पास एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। सूचना पर सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, इंस्पेक्टर कोतवाली जीबी जोशी, कटोराताल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश, बांसफोडान चौकी इंचार्ज रविंद्र बिष्ट सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि यह मौत संदिग्ध अवस्था में लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के बड़े बेटे की चार साल पहले रामनगर के छोई में हुए हादसे में मौत हो गई थी। तुलसीराम इस समय विवाहित बेटी डॉली और 24 वर्षीय बेटे रोहित कुमार के साथ रहता था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला गाजियाबाद

Fri Jun 25 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्टकिसान सत्याग्रह आंदोलनमंडोला गाजियाबादमान्यवर_ आज दिनांक 25/6/2021 को मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान प्रतिनिधियों के साथ जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखते हुए कहा की इस सभागार में करीब 14 से 15 […]

You May Like

advertisement