उत्तरायणी मेले में रंगारंग कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की मौजूदगी में हुआ समापन

पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : उत्तरायणी मेला उत्तरायणी जन कल्याण समिति द्वारा बरेली क्लब के मैदान में उत्तरायण संस्कृति का प्रचार प्रसार एवं पार्वती वास्तु पहाड़ में पैदा होने वाली प्राकृतिक डालें, सब्जियां, जड़ी बूटियां एवं लोहाघाट के लोहे के बर्तन पर्वतीय संगीत कला कृति का भरपूर प्रदर्शन दर्शकों को कराया गया और समिति द्वारा बरेली में एक उत्तराखंड भवन का निर्माण उत्तराखंड वासियों को आपत्ती दार परिस्थितियों में पर्वतीय जनों को रुकने का साधन बनेगा को लेकर प्रस्तावित किया गया है मेला में तंदूरी चाय का एक अलग आकर्षण रहा राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने मेले का सहयोग करते हुए पर्वतीय नृत्य, कला, संगीत का आनंद लिया आज मेले के अंतिम चरण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मेले का समापन हो गया मेले में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, मुकेश मेहंदीरत्ता, भारतेंदु सिंह, राजकुमार अग्रवाल, अतुल सक्सेना, आरसी मेहंदीरत्ता, ललित कुमार, आर्यन सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे ।