जानलेवा होता है रेबीज, टीका लगवाना ही बचाव का तरीका

विश्व रेबीज दिवस पर हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


बलौदाबाजार, 30 सितंबर 2023/ कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 28 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में विश्व रेबीज दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों सहित स्कूलों में लोगों को रेबीज के प्रति जागरुक एवं सावधानी बरतने के संबंध में अपील कर जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी महिस्वर ने बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग 20 हज़ार लोगों की मौत रेबीज से हो जाती है जिसमें से 97 प्रतिशत केस संक्रमित कुत्ते के काटने से होता है रेबीज एक जानलेवा रोग है यदि इसका टीका नहीं लगवाया गया और लक्षण प्रकट हो गए तो मरीज की मृत्यु हो जाती है। नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बनर्जी के अनुसार संक्रमित जानवर के काटने पर रेबीज के लक्षणों में बुखार, सरदर्द, थकान, पश्चात श्वसन तंत्र, तंत्रिका तंत्र, पाचन तंत्र पर प्रभाव पड़ता है। मरीज को हवा, पानी प्रकाश से भय लगता है और वह कोमा में चला जाता है जिसके बाद उसकी मृत्यु हो जाती है। रेबीज से बचाव हेतु जानवर के काटने पर घाव को तुरंत साबुन और साफ पानी से धोएं फिर एंटीसेप्टिक लगा के तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर एंटी रेबीज टीका लगवाएं। किसी प्रकार के अंधविश्वास के झांसे में आ के झाड़-फूंक की गतिविधियों से दूर रहें। घर में यदि पालतू जानवर है तो उसे टीका लगवाएं। यह टीका शासकीय अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा के अनुसार जिले में वर्ष 2023 में भाटापारा में 1059, बलौदाबाजार में 919, सिमगा में 580, पलारी में 505 और कसडोल में 423 कुत्ते काटने के प्रकरण सामने आए थे। वर्ष 2022 में जिले में ऐसे कुल केस 3881 के थे जो इस वर्ष अब तक 3486 हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र समेत दृष्टि श्रवण बाधितार्थ स्कूल का किया निरीक्षण

Sat Sep 30 , 2023
आश्रयदत्त कर्मशाला में अब चौबीस घंटे होंगे हेल्थ वर्कर हर सप्ताह मोबाइल मेडिकल यूनिट से होगा स्वास्थ्य परीक्षण बाजार की जरूरत के अनुरूप प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश बिलासपुर 30 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कल शहर के तिफरा में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित […]

You May Like

Breaking News

advertisement