जालौन: चन्दकुआ चौराहे पर लगा वैक्सिनेशन शिविर

45 प्लस बैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन

कोंच(जालौन)कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा लोगों को अधिक से अधिक बैक्सीनेट करने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिसके अनुपालन में प्रशासन द्वारा जगह जगह कैम्प लगाकर लोगों को बैक्सीन की डोज दी जा रही है और प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में बैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसी कड़ी में दिन शनिवार को चन्दकुआँ चौराहा स्थित भूतेस्वर मंदिर व लवली चौराहा पर बैक्सीनेसन उपजिलाधिकारी/ प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार के निर्देशन में व आर आई सुनील कुमार की देखरेख में बैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 45 प्लस के उम्र वाले लोगों को बैक्सीन की डोज कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए दी गयी जिसमें डॉ मंगलाचरण बाजपेयी स्टाफ नर्स छाया व विजय फार्मेशिष्ट रामपाल अमीन रविन्द्र शुक्ला नबीन दीक्षित अरविंद झा प्रदीप कुमार जगजीवनराम संतोष कुमार अनुसेवक उमाशंकर ने बैक्सीनेसन कैम्प को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने भूतेस्वर मंदिर पर लगे बैक्सीनेसन कैम्प का निरीक्षण किया जिसमें एक सतक बैक्सीन लगाए जाने पर पूरी टीम की प्रसंसा की और साथ ही बैक्सीन लगबाने आये लोगों को हाँथ धोने के लिए लाइफवाय साबुन प्रदान किया वहीं कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा प्रचार बाहन के माध्यम से एलाउंसमेन्ट कराते हुए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बैक्सीन लगबाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 🎤🎤 रिपोर्ट अविनाश शाण्डिल्य के साथ राहुल पाटकर कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:फिल्मी स्टाइल में 2 कारें,खंती में पलटी,बाल-बाल बचे 2दोनों कार सवार

Sat Jun 12 , 2021
अज्ञात कारणों के चलते,अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ियां उरई की तरफ से कोंच की ओर आ रही थी दोनों कारें डस्टर मे बच्चा, महिला समेत 3 लोग थे सवार ,वही आल्टो में 1था सवार एक UP 92 X 0003 डस्टर तो दूसरी UP 93 U 0017 आल्टो है कार *घटना जालौन […]

You May Like

advertisement