एक प्रयास एनजीओ द्वारा अरुण ज्योति स्कूल में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप

फिरोजपुर 27 जून{ कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

हेल्थ डिपार्टमेंट व जिला प्रशासन फिरोजपुर के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहर के अरुण ज्योति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवां सप्ताहिक वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। संस्था के प्रधान सरबजीत शर्मा द्वारा बताया गया कि इस कैंप के साथ ही उनकी संस्था द्वारा 10 टीकाकरण कैम्स का सफल लक्ष्य भी पूरा किया गया। जिनमें अब तक लगभग 1200 लोगों का कुशल टीकाकरण किया जा चुका है और आगे भी भविष्य में वह शहर वासियों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते रहेंगे। हेल्थ डिपार्टमेंट से आई हुई टीम द्वारा इस कैंप में 18 साल से ऊपर के 170 व्यक्तियों का कुशल टीकाकरण किया गया जिनमें उन्हें पहली व दूसरी दोज भी लगाई गई।टीकाकरण शिविर में अरुण ज्योति स्कूल की संपूर्ण मैनेजमेंट टीम का योगदान सराहनीय रहा । इस अवसर पर स्वर्गीय श्री रामपाल बजाज जी फाउंडर अरुण ज्योति स्कूल के परिवार से मैडम श्री वीना बजाज जी, मैडम श्वेता जी,मैडम प्रिंसिपल अंचल कटारिया जी, द्वारा कैंप में आए हुए लोगों को करोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया गया। रवि भारद्वाज जी ने बताया कि भविष्य में शहर की कोई भी स्कूल मैनेजमेंट टीम अगर उनकी संस्था के साथ मिलकर वैक्सीनेशन कैंप लगाना चाहे तो एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी की टीम उनको अपना संपूर्ण योगदान देगी ताजो शहर में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो सके और शहर जल्द से जल्द इस करोना महामारी से मुक्त हो सके।इस शिविर को सफल बनाने के लिए एक प्रयास की टीम के चेतन शर्मा ,रवि भारद्वाज, सतीश शर्मा, बिट्टू गुलाटी , भारत भूषण कक्कड़, धीरज भारद्वाज, मनोज कटारिया, नकुल जी, संदीप मोंगा ,पवन भाटिया ,सुखदेव शर्मा , दानिश नारंग ,राजीव धवन डॉक्टर संदीप शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंसानियत अभी जिंदा

Sun Jun 27 , 2021
फिरोज़पुर 27 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- एक मानवता की तस्वीर साहमने आई जहाँ आज के समय में चन्द पैसों के लालच के चलते कुछ लोग अपनी इंसानियत को मार धर्म को बेच बेज़ुबान जानवरों को मार देते हैं बेच देते हैं वही कुलगड़ी दाना मण्डी के नज़दीक एक […]

You May Like

advertisement