रुद्रपुर उत्तराखंड:जिले में शाम 7:00 बजे तक चले टीकाकरण अभियान-जिला अधिकारी रंजना राजगुरु

जिले में शाम 7:00 बजे तक चले टीकाकरण अभियान-जिला अधिकारी रंजना राजगुरु (शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान की समीक्षा रविवार व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी टीकाकरण के निर्देश) रुद्रपुर जिला अधिकारी रंजना राजगुरु ने जिला मुख्यालय सभागार में वर्चुअल के जरिए से कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज 7 सितंबर 2021 तक शत प्रतिशत करने व संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर जनपद के सभी एसडीएम व चिकित्सा अधीक्षक की समीक्षा बैठक ली। डीएम ने कहा कि अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ईट भट्टो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र एवं दूरस्थ क्षेत्रों में विशेष कैंप के जरिए टीकाकरण करने तथा जिन क्षेत्रों में कम लोग हैं वहां मोबाइल बैंक के माध्यम से टीकाकरण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि टीकाकरण का समय बढ़ाते हुए 7:00 बजे तक टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि रविवार व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के दिन भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर 2021 के बाद संभावित एएनएम आशा ग्राम प्रधान से वैक्सीनेशन की प्रथम डोज शत प्रतिशत लगाए जाने के संबंध में प्रमाण पत्र लिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सबके साथ समन्वय स्थापित कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन के कार्यों में लगाया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों से आशा वर्करों से वार्ता कर उनका कार्य बहिष्कार समाप्त करवाने को कहा। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सालय में की गई तैयारियों से 2 दिन में अवगत कराएं ताकि कमियो को समय रहते पूर्ण किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटग ई, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा एसडीएम विवेक प्रकाश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस पंचपाल एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक अविनाश खन्ना जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित वर्चुअल के माध्यम से जिले के सभी उप जिलाधिकारी व चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:उत्तराखंड में सत्ता की चाबी बसपा के पास-प्रदीप कुमार जाटव

Sun Aug 29 , 2021
उत्तराखंड में सत्ता की चाबी बसपा के पास-प्रदीप कुमार जाटव (बसपा की ऊधम सिंह नगर और नैनीताल लोकसभा की समीक्षा बैठक में पहुंचे पूर्व एम एल सी यूपी और उत्तराखंड बसपा के प्रभारी प्रदीप कुमार जाटव)-(प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम बोलें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व […]

You May Like

advertisement