‘‘हर घर दस्तक‘‘ की थीम पर टीकाकरण महाअभियान, 9 दिसंबर को 31,564 हितग्राहियों का किया गया कोविड टीकाकरण, जिले में अब तक 14 लाख 75 हजार 924 कोविड के लगाए गए टीके

जांजगीर-चांपा, 11 दिसंबर, 2021/ जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए घर-घर दस्तक देकर और धान खरीदी केन्द्रों में  कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में टीकाकरण के लिए पात्र 10 लाख 20 हजार 413 हितग्राहियों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 4 लाख 55 हजार 511 हितग्राहियों को दूसरा डोज लग  चुका है।
     कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्ग निर्देशन में 3-3 ब्लाकों का कलस्टर बनाकर हर घर दस्तक की थीम पर टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार 9 दिसंबर को नवागढ़, जैजैपुर और डभरा ब्लाक में 31,562 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। धान खरीदी केंद्रों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इससे शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य शीघ्र हासिल करने में सहायता मिलेगी।
प्रथम और द्वितीय चरण में 58 हजार 644 हितग्राहियों को लगा टीका –
      टीकाकरण महाअभियान प्रथम और द्वितीय चरण में बलौदा, बम्हनीडीह, मालखरौदा, अकलतरा, सक्ती और पामगढ़ विकासखंड में 58 हजार 644 हितग्राहियों का टीका करण किया गया। अभियान के प्रथम चरण में बलौदा, बम्हनीडीह और मालखरौदा विकासखंड में 5 और 6 दिसंबर को 22 हजार 59 हितग्राहियों ने कोविड-19, के संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया। इसी प्रकार जिले में 7 और 8 दिसंबर को अकलतरा, सक्ती और पामगढ़ ब्लाक के 36 हजार 585 हितग्राहियों ने कोविड-19, के संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: CDS जनरल बिपिन रावत की अस्थियां पहुँची नारसन बॉर्डर,

Sat Dec 11 , 2021
रुड़की ब्रेकिंगcds जनरल विपिन रावत की अस्थियां पहुँची उत्तराखंड के प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर पर बॉर्डर पर काफी संख्या में लोग रहे इकट्ठा आज हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित की जाएंगी cds जनरल विपिन रावत की अस्थियां Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement