कन्नौज:संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूरी डॉक्टर जगदीश निर्मल

हसेरन

नादे मऊ में 180 ,नंदपुर खेरिया 0 537 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

हसेरन क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम द्वारा गांव गांव कैंप लगाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है l चिकित्सा प्रभारी डॉ जगदीश निर्मल के नेतृत्व में टीम गांव में पहुंचकर टीकाकरण कर रही है l गांव के लोगों को जागरूक कर उन्हें टीका लगाया जा रहा है l 6 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण किया जा रहा है l गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से टीकाकरण के बारे में अवगत कराया l तीसरी लहर से पहले टीकाकरण अवश्य कराएं l तीसरी लहर घातक है इसका बचाव करें l टीकाकरण कराएं बीमारी दूर भगाएं l कोरोना संक्रमण भगाना है टीकाकरण कराना है l चिकित्सा प्रभारी ने बताया किशनपुर 20 नंदपुर खिरिया 00 बली दासपुर 67 खनियापुर 80नादेमउ 180 आदमपुर माखन 100 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली l 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ 37 लोगों ने वैक्सीन लगवाई l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:21-22 जून को जिले में चलेगा मेगा टीकाकरण अभियान

Sat Jun 19 , 2021
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली टीकाकरण की तैयारियों की जानकारी 21 जनवरी को सुबह 09 बजे टाउन हॉल में जिलाधिकारी करेंगे मेगा अभियान का उद्घाटन मुख्यमंत्री लेंगे मेगा टीकाकरण अभियान का जायजा राज्य में दो दिवसीय मेगा अभियान में 10 लाख एवं 06 माह में […]

You May Like

advertisement