टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसे गंभीरता से करें – कलेक्टर, शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा, 17 नवंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक में कहा कि टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता और आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े कर्मी इस कार्य को गंभीरता से संपादित करें। उन्होंने कहा कि कोविड के शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण नियमित संचालित होने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला , बच्चे टीकाकरण से वंचित न हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के लिए विकासखण्डवार लक्ष्य निर्धारित रहता है। इसकी सतत समीक्षा जरूरी है।
कलेक्टर ने जिले में कोविड-19, टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले करीब 100 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष के 69 प्रतिशत हितग्राहियों को टीका का प्रथम डोज लग चुका है। ऐसे हितग्राही जिनकी दूसरा बूस्टर डोज की अवधि पूरी हो गई है उन हितग्राहियों से संपर्क कर अनिवार्य रूप से दूसरे डोज का टीकाकरण करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि कोविड के तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। ऐसे हितग्राही जो टीकाकरण केन्द्र आने में सक्षम नही है। उन हितग्राहियों के घर पर टीकाकरण करने के लिए दल गठित किया गया है। सामान्य अवकाश के दिनो में भी कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। महिला बाल विकास, पंचायत, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के मैदानी अमलों को हितग्राहियों को मोबलाइजेश के लिए ड्यूटी लगाई गई है। मोबालाईजेश के कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाय।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एडीएम श्रीमती लीना कोसम, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरे सहित सभी एसडीएम, बीएमओ उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रबी सीजन में दलहन- तिलहन सहित अन्य फसलों को प्रोत्साहित करें - कलेक्टर, रबी कार्यक्रम के लिए कृषि से संबंधित विभागों के मैदानी अमलो की बैठक

Wed Nov 17 , 2021
जांजगीर-चांपा, 17 नवंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी रबी सीजन की तैयारी एवं कार्ययोजना को लेकर कृषि, उद्यान, सहकारिता सहित अन्य संबंधित विभागों के मैदानी अमलों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि आगामी रबी फसल में उतेरा, दलहन-तिलहन, गेहू […]

You May Like

Breaking News

advertisement