आज़मगढ़:मण्डलीय कार्यालयों के 178 अधिकारियों/कर्मचारियों का हुआ वैक्सीनेशन

जेडीसी के निर्देश पर मण्डलीय विकास भवन में हुआ वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

      आज़मगढ़ 25 जून — कोविड-19 के संक्रमण को प्रभावी रूप से नियन्त्रित करने हेतु वैक्सीनेशन की अनिवार्यता और महत्ता के दृष्टिगत संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को मण्डलीय विकास भवन के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशल कैम्प का आयोजन किया गयाजिसमें मण्डलीय कार्यालयों के कुल 178 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय तथा यूनिसेफ के डीएमसी प्रवेश मिश्रा एवं गुफरान अहमद के नेतृत्व में आयोजित उक्त कैम्प मेंअब तक वैक्सीनेशन से छूटे हुए आयुक्त कार्यालय के साथ ही मण्डलीय विकास भवन स्थित विभिन्न मण्डलीय कार्यालयों व कृषि विभाग के अधिकारियों को कोविशील्ड का प्रथम टीकाकरण कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। वैक्सीनेशन कराने वालों में संयुक्त कृषि निदेशक एसके सिंहउप निदेशक महिला कल्याण ओंकारनाथ यादवरोजगार सहायता अधिकारी तनूजा यादवप्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठीअपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति के साथ ही संजय यादवरमापति बाबूइम्तेयाज़ अहमदविक्रमादित्य पाटिलजितेन्द्र शर्मा सहित अन्य मण्डलीय अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आप" का यूपी जाेड़ो अभियान आठ जुलाई से, एक महीने में एक करोड़ सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य : सभाजीत सिंह

Fri Jun 25 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट सदस्यता अभियान के जरिए केजरीवाल मॉडल को घर-घर पहुंचाएगी आप- सभाजीत सिंह ग़ाज़ियाबाद में कोरोना महामारी से जान गवाने वाले आप सदस्यों के परिजनों से मिले आप प्रदेश अध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद : उत्‍तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी से जुड़ने का लोगों का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा […]

You May Like

advertisement