कन्नौज:आज से 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण

प्रतिदिन एक हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

जनपद में 18 साल से ऊपर वालों का एक जून (मंगलवार) से टीकाकरण शुरू होने जा रहा है । इसके लिए जिले में 16 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, प्रतिदिन एक हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है । इसके लिए सबसे पहले लोगों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। 18 से 44 वर्ष आयु के लोग आरोग्य सेतु या कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह कहना हैं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.गीतम सिंह का।
डॉ. सिंह ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अपील की है कि वह खुद आगे आकर टीकाकरण करवाएं । उनका कहना है कि कोविड के मामले जिले में दिन प्रतिदिन घट रहे हैं । ऐसे में बीमारी से बचाव का एक सशक्त विकल्प टीका ही है । ऐसे में लोगों को टीकाकरण का लाभ लेना चाहिए । टीके की डोज लेने के बाद भी मॉस्क, दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता के साथ कोविड संबंधित अन्य सभी व्यवहारों का कड़ाई से पालन करना है। जिला वैक्सीन प्रभारी ईरशाद वेग ने बताया कि यह टीका उन्हीं लोगों को लगाया जायेगा, जिन्होंने कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु पर अपना पंजीकरण कराया हैं। इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का निरंतर पहले की तरह वैक्सीनेशन संचालित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश जिन लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने में दिक्कत हो रही हैं। उनके लिए सहज जन सेवा केंद्रों और आयुष्मान भारत योजना के विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (वीएलई) के माध्यम से निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है । कैसे करें पंजीकरण
कोरोना टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं।इच्छुक लोगों को कोविन ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।पंजीकरण के लिए पहले आपको ऐप या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे वैरिफाई कराना होगा।अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर जायेंगे । जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं।फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी.सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं।इसके बाद आपको टीका लगवाने की तिथि और समय की जानकारी मिल जाएगी इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण l जिला चिकित्सालय कन्नौज, सौ शैय्या चिकित्सालय छिवरामऊ, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा व जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण कराएं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:हल्द्वानी में डीआरडीओ के तहत बन रहे हॉस्पिटल को लेकर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने जारी किया बयान

Mon May 31 , 2021
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त ने प्रेस को जारी बयान में कहाँ राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे डीआरडीओ के तहत हॉस्पिटल में नियुक्ति का बड़ा खेल हुआ है पहले उपनल के माध्यम से नियुक्ति निकाली पद फिर मेडिकल कॉलेज प्रशासन व निजी कंपनियों के सांठगांठ से अब निजी ठेकेदारों को […]

You May Like

advertisement