वैक्सीन, मास्क और दूरी, अब और भी जरूरी

नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट

” वैक्सीन, मास्क और दूरी, अब और भी जरूरी “

” नमामि गंगे ने राजघाट और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को चेताया, बांटे मास्क “

” सफाई कर राजघाट पर जगाई स्वच्छता की अलख “

कोविड नियमों का संयम से पालन करें , वैक्सीन जरूर लगवाएं , मास्क पहने , भीड़ से दूर रहें , हमें भारत को कोरोना की तीसरी लहर से बचाना है । रविवार को राजघाट पर नमामि गंगे टीम ने संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में लाउडस्पीकर से सभी को चेताया । ” हर घर ने ठाना है कोरोना को हराना है, वैक्सीन, मास्क और दूरी, अब और भी जरुरी ” जैसे जागरूकता भरे उद्घोष के बीच नमामि गंगे टीम ने राजघाट और आसपास के क्षेत्रों में मास्क का वितरण किया । बिना मास्क लगाए नागरिकों और दुकानदारों को मास्क दिया गया। राष्ट्रध्वज लेकर जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का निवेदन किया । इसके पूर्व राज घाट पर गंगा किनारे श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित पूजन सामग्री, पॉलिथीन, कपड़े एवं अन्य गंदगी कर रही सामग्रियों को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया । लोगों से गंदगी न करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि चेहरे बदलते वायरस से इंसानियत की जंग हमें डटकर लड़नी होगी । पूरी दुनिया कोरोना के नये रूप डेल्टा प्लस वैरीअएंट के खौफ से थरथरा रही है । डेल्टा प्लस वैरीएंट पहले के कोरोना से काफी खतरनाक है
ऐसे में जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह खतरे में है इससे पहले कि देर हो जाए कृपया वैक्सीन लगवाए । वैक्सीन ही बचाएगा हम सबकी जान । मास्क और दूरी अब और भी जरूरी है । कहा कि गंगा तटीय क्षेत्रों में साफ सफाई अनिवार्य है ताकि हम स्वस्थ रहें । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी , महानगर संयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सोनी चौरसिया, सीमा चौधरी, रश्मि साहू , सारिका गुप्ता, विकास तिवारी, सोनू, रंजीता गुप्ता, दीपक सिंह, हरि ओम सिंह, प्रियंवदा गुप्ता चंदन सिंह , शक्ति नंदन सिंह आदि मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:धर्मांतरण मामलो पर ख़ुफ़िया विभाग एलर्ट,जांच शुरू

Sun Jun 27 , 2021
रुद्रपुर: धर्मांतरण के तार पंतनगर से जुड़े हुए देखते हुए पुलिस के खुफिया विभाग ने जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। खुफिया विभाग धर्मांतरण के पंतनगर विश्वविद्यालय से जुड़े मामलों को देखते हुए सतर्क हो गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले में खुफिया विभाग को एलर्ट […]

You May Like

advertisement