बरेली:जानलेवा बीमारियों से बचाएगा टीका, जनपद में 7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 5.0

जानलेवा बीमारियों से बचाएगा टीका, जनपद में 7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 5.0

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 जिसके अंतर्गत नियमित टीकाकरण जिसमें 0 से 5 साल के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लेकर कार्यक्रम 3 चरणों में चलाया जाना है। जिसको लेकर शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन होटल स्पर्श क्लार्क कलेक्शन में किया गया। कार्यशाला में जनपद के सभी ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम, एचईओ को डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ पीवी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने प्रशिक्षण दिया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को विभाग के द्वारा निशुल्क टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जाता है। लेकिन किन्ही कारणों से कई बच्चे व गर्भवती महिला टीकाकरण से छूट जाती हैं। इसी को लेकर सघन मिशन इंद्रधनुष 7 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितंबर और 9 से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा। जिसमें आशा कार्यकर्ता के द्वारा जुलाई में घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा और टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जानकारी ई कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। उसके बाद एएनएम के द्वारा टीकाकरण सत्र लगाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करेंगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों पोलियो, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टेटनस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना है। यदि बच्चों का टीकाकरण समय से किया जाए तो बच्चे जीवन भर स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में दो तरह के बच्चों को शामिल किया गया था। पहला लेफ्टआउट जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है व दूसरा ड्राप आउट, इसमें ऐसे बच्चे शामिल किए गए जिन्होंने एक या दो टीके लगवाने के बाद बीच में अन्य टीके नहीं लगवाए। उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं।
कार्यशाला में यूनेसेफ से डीऍमसी नुरूल निशा, आर.सी. आरिफ़ हसन, यूऐनडीपी से धर्मेंद्र चौहान, प्रोजेक्ट ऑफ़िसर प्रियांक सिंह, चाई से मनीष अग्रवाल , फ़ैजन अली, कोर ऐडरा से शालिनी बिष्ट तथा समस्त ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: शर्प दंश से 40 वर्षीय महिला की हुई मृत्यु

Sat Jul 15 , 2023
बिलरियागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गोरिया बाजार निवासी ज्ञानमती देवी पत्नी नारायण उम्र 40 वर्ष की शुक्रवार की भोर में सांप काटने से मौत हो गई । जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर गोरिया बाजार निवासी ज्ञानमती देवी पत्नी नारायण शुक्रवार को 5 बजे अपने घर के दरवाजे से कमरे में […]

You May Like

advertisement