आईआईटी बोम्बे द्वारा अयोजित राष्ट्रीय उधमिता चैलेंज कंपटीशन में वैशाली के छात्रों ने लहराया परचम: डॉक्टर अनंत कुमार

आईआईटी बोम्बे द्वारा अयोजित राष्ट्रीय उधमिता चैलेंज कंपटीशन में वैशाली के छात्रों ने लहराया परचम: डॉक्टर अनंत कुमार

हाजीपुर(वैशाली)राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के प्राचार्य डॉक्टर अनंत कुमार ने बताया कि एशिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय उधमिता चैलेंज कंपटीशन जो आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमे ई सेल जी ई सी वैशाली के छात्रों ने पूरे भारत में दूसरा रैंक लाकर कालेज को गौरवंतित किया है और आईआईटी बॉम्बे की तरफ से नकद 50,000रु देकर सम्मानित किया गया।इस कंपटीशन में पूरे भारत से 900 से ज्यादा कालेज प्रतिभागी बना था।जिसमें कई प्रतिष्ठित आईआईटी, एन आई टी भी शामिल थे और यह इवेंट 7 महीनों से ज्यादा चला।जिसमे बहुत सारे टास्क असाइन किए गए थे। कालेज में वर्कशॉप,यूरेका,इंटरव्यू सत्र का अयोजन,सोशल मीडिया हैंडल इत्यादि इसके बाद अंतिम रुप से आईआईटी बॉम्बे के कैंपस में सेमीफाइनल और फाइनल का अयोजन किया गया।अंतिम रुप से पूरे भारत में जी ई सी वैशाली का दूसरा रैंक रहा।ई सेल जी ई वैशाली के छात्र रजनीश,आशुतोष,गौरव,सचिन, रुद्रप्रताप,अभिषेक,सौरव ने प्राचार्य महोदय,डीन एकेडमिक फिरोजीत तौहीद,ई सेल कोऑर्डिनेटर सुमित लाल सर को बहुत बहुत धन्यवाद् कहा।खासकर प्राचार्य महोदय हमें राष्ट्रीय स्तर पर इस चुनौती का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका पूरा मार्गदर्शन किया।जिसके कारण ही यह संभव हो पाया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मुखिया विकास कुमार के श्राद्ध में पहुंचें कई नेता

Wed Feb 1 , 2023
पूर्व मुखिया विकास कुमार के श्राद्ध में पहुंचें कई नेता हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा बाजार स्थित समस्तीपुर रोड में अरनियां पंचायत के पूर्व मुखिया विकास कुमार के आवास पर श्राद्ध कर्म में पहुंचे कई नेता।इस अवसर पर जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सबसे पहले पहुंच कर विकास […]

You May Like

Breaking News

advertisement