दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वैशवारा समाचार पत्र में प्रमुखता से छपी खबर का का अधिकारियों ने लिया संज्ञान। तथा चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी जी पार्क में मुख्य द्वार के अंदर फाउन्टेन डीप है वह खुला पड़ा हुआ है, उस पर लगा ढक्कन टूटा और काफी समय से यह खुला हुआ है ।
वहीं नगर निगम बरेली के नगर आयुक्त संदीप कुमार मौर्य को पार्क के बारे में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया तथा प्रमुखता से छपी खबर का संज्ञान लेकर नगर आयुक्त संदीप कुमार मौर्य ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए डीप ठीक कराने और सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिये है।पार्क में लोगों की आवाजाही रहती है,नेता यहाँ धरना प्रदर्शन और प्रोग्राम करते रहते है लेकिन पार्क की कमियां किसी को नज़र नही है,पार्क में सुबह सुबह लोग आते भी है,बच्चे भी आते है और डीप पर ढक्कन न होने के कारण वह खुला हुआ है,और डीप की गहराई भी काफी है यदि कोई व्यक्ति उसमें गिर गया ,तो हादसे का शिकार हो जाएगा । तथा पार्क की देखरेख करने वाले ज़िम्मेदारों को पार्क के सौंदर्यकरण की ओर देखने की ज़रूरत है और कमियों को दूर करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त, सीओ सिटी सहित नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद रही।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर आयुक्त से पार्क में साफ सफाई और पेड़ पौधों के लिये प्रतिदिन पानी डालने की व्यवस्था कराने की मांग की।