Uncategorized
3 व 4 सितंबर को होगा वामन द्वादशी मेला का आयोजन

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 6 अगस्त : वामन द्वादशी मेला 3 सितंबर व 4 सितंबर के आयोजन को लेकर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में प्राचीन काल से वामन देवासी का मेला बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है। इस श्रृंखला में 3 सितंबर से 4 सितंबर तक एक विशाल वामन द्वादशी मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से लिया जाएगा। मेला के आयोजन को लेकर अधिकतर सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी रखे।
इस मौके पर 48 कोस कमेटी के मदन मोहन छाबडा, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य ऋषिपाल, मथाना कैप्टन परमजीत सिंह, एमके मोदगिल इत्यादि धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।




