वाराणसी :उद्यमियों ने गिनाई समस्याओं की एक लंबी लिस्ट

पूर्वांचल ब्यूरो/ अनुपम श्रीवास्तव

करखियाव एग्रो पार्क में शुक्रवार को उद्यमिता विकास प्रोत्साहन गोष्ठी व उद्यमी समस्या समाधान दिवस में उद्यमियों की समस्या पर यूपीसीडा के अधिकारी बगले झांकने लगे।उद्यमियों ने अधिकारियों पर शोषण और समस्याओं को अनसुना करने का आरोप लगाया। एक उद्यमी ने तो सुबिधा शुल्क मांगे जाने की वायस रिकार्डिंग भी वायरल करने की बात कही। नाराज उद्यमियों ने समस्या समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में उद्यमी राजेश अग्रवाल ने जीएसटी को पोर्टल पर न दिखने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम करोड़ों रुपये जीएसटी के रूप में देते हैं, लेकिन पोर्टल पर कहीं नहीं दिखता कि किस उद्यमी ने कितना धनजमा किया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस समस्या को तत्काल ठीक करने का आश्वासन दिया। उद्यमियों ने खाली पड़े प्लाट को अबिलम्ब चालू करने तथा एग्रो पार्क परिसर की सफाई के साथ उड़ते रहते धूल व जलनिकासी के मुद्दे को उठाया।

बैठक में माहौल उस समय गरम हो गया जब चालू कंपनी को एक अधिकारी ने बंद बता दिया। उद्यमी ने आरोप लगाया कि उससे सुविधा शुल्क की मांग की गई, न देने पर फर्जी रिपोर्ट लगा दी गई। मौके पर उपस्थित अधिकारी ने बताया कि अब रिपोर्ट सही कर दी गई है। पूर्व अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहाकि उद्यमियों की समस्या को नजरअंदाज किया गया तो अब उद्यमी धरना देने के लिए बाध्य होंगे। घण्टे भर चली बैठक में उद्यमी एक-एक मुद्दे पर अधिकारियों को घेरते नजर आए। वरिष्ठ प्रबंधक सिविल आर के चौहान ने उद्यमियों को बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से एग्रो पार्क की सड़क, जलनिकासी, पार्क, लाइट व प्रवेश द्वार बनेगा। गोष्ठी व समाधान दिवस पर एग्रो पार्क इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मध्येशिया, शुभम अग्रवाल, आनंद जायसवाल, भरत केजरीवाल, रवि गुप्ता, शुभम गुप्ता, सौरभ सिंह समेत अनेक उद्यमी रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :उद्यमियों ने गिनाई समस्याओं की एक लंबी लिस्ट

Sat Oct 23 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो/ अनुपम श्रीवास्तव करखियाव एग्रो पार्क में शुक्रवार को उद्यमिता विकास प्रोत्साहन गोष्ठी व उद्यमी समस्या समाधान दिवस में उद्यमियों की समस्या पर यूपीसीडा के अधिकारी बगले झांकने लगे।उद्यमियों ने अधिकारियों पर शोषण और समस्याओं को अनसुना करने का आरोप लगाया। एक उद्यमी ने तो सुबिधा शुल्क मांगे जाने […]

You May Like

advertisement