वाराणसी :खराब क्वालिटी की ईट के इस्तेमाल पर विधायक ने जताई नाराजगी

पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की मिर्जामुराद में बन रहे सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का गुरुवार की सांयकाल सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल ‘नीलू’ ने निरीक्षण किया।ई-चार्जिंग स्टेशन के निर्माण में प्रयोग हो रहे ईंट, छड़ व सीमेंट की गुणवत्ता को देखी।ईंट की क्वालिटी चेक करते ही वह टूट गई।

ईंट खराब मिलने पर काम करा रहे ठेकेदार व जेई को फटकार लगा नाराजगी जताई।ठेकेदार ने ईंट को बदलने की बात कह ईंट लेकर आए ट्रैक्टर को वापस कराया।जलनिकासी की समस्या से भी अवगत हुए।बस चार्जिंग स्टेशन बनाने हेतु 12 करोड़ 30 लाख रुपया स्वीकृत हुआ हैं।

वाराणसी रेलवे स्टेशन से 23 किमी दूर वाराणसी-प्रयागराज हाइवे मार्ग पर राजातालाब तहसील व आराजीलाइन ब्लाक अंतर्गत पड़ने वाले मिर्जामुराद के गौर गांव में ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2019 में हाइवे किनारे इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पारित कर ग्राम पंचायत की आराजी नम्बर 93 ड.रकवा 0.745 से 0.635 हेक्टेयर (करीब 53 बिस्वा) भूमि दी गई।जिस भूमि का प्रस्ताव दिया गया उस पर मौजूदा समय में तालाब रहा।उक्त तालाब में करीब 25 वर्षो से गौर गांव के डेढ़ सौ घरों के सीवर का पानी आता रहा।उक्त तालाब से पानी निकाल जेसीबी मशीन से खोदाई कर उसमें मिट्टी भरने का काम शुरू होते ही जलनिकासी की व्यवस्था न बनने के साथ ही आस-पास के काश्तकारों ने भूमि सीमांकन की भी मांग उठाई थी।चार्जिंग स्टेशन के पीछे ग्राम सभा की कुछ खाली पड़ी भूमि को छोड़ी गई हैं, जिसमे गढ्ढा खोद जलनिकासी का वैकल्पिक व्यवस्था बनाया गया हैं।

ई-चार्जिंग स्टेशन पर टीनशेड के दो फ्लोर का वर्कशाप बनकर तैयार हो गया हैं।वर्कशाप में कुल 18 कमरे बनाएं गए हैं।लालपुर विद्युत उपकेन्द्र से बिजली के खंभे व तार लगा दिए गए हैं।दो बड़े-बड़े विद्युत ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही पानी हेतु पंप की बोरिंग की जा चुकी हैं।बसों को चार्ज करने हेतु इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाईंट बनाएं जा रहे हैं।चार्जिंग प्वाईंट का काम करा रहे पीएमआई के जेई ने बताया कि पन्द्रह चार्जिंग प्वाईंट बनाएं जा रहे हैं।एक प्वाईंट पर दो बसे चार्ज होंगी।एक प्वाईंट बनाने में पन्द्रह स्क्वायर मीटर भूमि ली जा रही।इलेक्ट्रिक एसी बसे भी जल्द आने वाली हैं।चार्जिंग स्टेशन पर काम चलने के कारण बसो को खड़ा करने हेतु सुरक्षित स्थान तलाशा जा रहा हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिग ब्रेकिंग: देखिए धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फ़ैसले!

Thu Oct 28 , 2021
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। इस कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल के सम्मुख कुल 25 प्रस्ताव सामने आए थे जिसमें से प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। मंत्रिमंडल के अहम बिंदु…….. राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज के फ़ीस […]

You May Like

advertisement