वाराणसी:जर्मन राजदूत दशहरा मनाने बनारस आए

वाराणसी :
जर्मन राजदूत दशहरा मनाने बनारस आए

अनुपम श्रीवास्तव, वाराणसी l

दुनिया के जाने माने संगीतकार एवं भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लिंडनेर दशहरा मनाने बनारस आए हैं। गुरुवार की सुबह उन्होंने जनसामान्य की भांति नौकायन करके सुबह-ए-बनारस का लुत्फ लिया।
गुरुवार सुबह नौकायन के बाद जर्मन राजदूत ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि ‘वाराणसी को हिंदुओं के सबसे पवित्र स्थान के रूप में माना जाता है। नदी किनारे पक्के घाट हैं। यहां गंगा के पानी से जीव शुद्ध होते हैं। मृतकों को यहां मोक्ष की कामना से लाया जाता है। इससे पहले वाल्टर जे. लिंडनेर ने गत 13 अक्तूबर को ट्वीट किया था कि इस साल दशहरा दिल्ली में नहीं मनाऊंगा। बल्कि, हिंदू धर्म के 7 पवित्र शहरों में से सबसे पवित्र शहर में, पृथ्वी पर सबसे पुराने शहर, तीर्थयात्रा के केंद्र, रहस्यवाद, मृत्यु के माध्यम से मुक्ति दिलाने वाले वाराणसी में मनाऊंगा। जर्मनी के राजदूत की संगीत के प्रति भी गजब की दीवानगी है। रिचर्ड स्ट्रॉस कंजर्वेटरी (डी) में जो कि अब संगीत और प्रदर्शन कला म्यूनिख विश्वविद्यालय का हिस्सा है, यहां से वाल्टर जे. लिंडनेर ने पियानो, बांसुरी, गिटार, बास और ऑर्केस्ट्रा का संचालन सीखा। एक ऐसा भी दौर था जब उन्होंने पैसे के लिए जर्मनी में टैक्सी और ट्रक भी चलाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अभी रहेंगे जेल में

Fri Oct 15 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव, वाराणसी l पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की जमानत अर्जी पर गुरुवार को फैसला आ गया। उन्हें 25 अक्टूबर तक जेल में रहना होगा। मंगलवार को एडीजे पीएम त्रिपाठी की कोर्ट में अमिताभ की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।बसपा […]

You May Like

advertisement