शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा 21 सितम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जांजगीर परियोजना अंतर्गत शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं मतदान के महत्व के बारे में आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से तीज लायंस क्लब जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला पुलिस के बीच जनसहयोग से मिलन समारोह, महिला मतदाता जागरूकता समारोह का आयोजन एवं समाज के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाली जागरूक महिलाओं का सम्मान एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया जांजगीर परियोजना अंतर्गत जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर मे स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप शुक्ला, प्राध्यापक एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. हरप्रीत कौर, परियोजना अधिकारी श्री विकास सिंह, विप्लव संस्था से श्री दीपक यादव, सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी निशा खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता, नवीन मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड बनाने एवं मतदान मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने और शत् प्रतिशत् मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वीप संबंधी जागरूकता के अतिरिक्त अभिव्यक्ति एप के बारे मे जानकारी दी गयी। सभी बालिकाओं से अभिव्यक्ति एप उनके मोबाईल फोन पर डाउनलोड कराया गया तथा उपयोग करने संबंधी दिशा निर्देश दिया गया। प्राचार्य द्वारा बालिकाओं को आयोजित कार्यक्रम मे अधिक से अधिक सहभागिता निभाते हुए अपने व सामाजिक जीवन मे प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। एनएसएस प्रभारी एवं स्वीप प्रभारी द्वारा बालिकाओं को अभिव्यक्ति एप, अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने, व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध मे जानकारी दी गई। विप्लव संस्था से आये अतिथि द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा भी सभी सामाजिक क्षेत्र मे इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जनजागरूकता के साथ स्वीप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी द्वारा बताया गया कि सखी वन स्टॉप सेंटर का कार्यालय जांजगीर मे जिला पंचायत के सामने है जहां महिलाओं को आवश्यकतानुसार मानसिक, शारीरिक, स्वास्थ्य गत, विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है एवं कार्यालय 24 घंटे संचालित होता है।
कार्यक्रम मे सीजीपीएससी 2022 में डीएसपी पद पर चयनित बम्हनीडीह निवासी सुश्री सुमन जायसवाल अपने पालकों सहित उपस्थित हुई, जिनका सम्मान विभाग द्वारा श्रीफल से किया गया, उनके द्वारा उपस्थित बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कैसे करें विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं बालिकाओं के जिज्ञासा अनुरूप प्रश्नो के उत्तर भी दिए गए। महाविद्यालयीन बालिकाओं के द्वारा स्वीप विषय पर रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता मे भागीदारी दी गई एवं स्वीप आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता मे श्रुती श्रीवास एवं मेहंदी प्रतियोगिता मे कंचन ताम्रकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय मे पूर्व वर्ष मे कक्षाओं मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को तथा एन.एस.एस. मे सक्रिय बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्रीय पोषण माह संबंधीत रैली निकाली गई। परिसर मे निर्मित सेल्फी जोन मे सभी अतिथियों, बालिकाओं द्वारा उत्साहित होकर सेल्फी ली गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋचा तिवारी पर्यवेक्षक द्वारा किया गया। श्रीमती श्वेता तिवारी, कु. नवधा राठिया, श्रीमती संतोषी कंवर, श्रीमती इंदु चन्द्रा, श्रीमती पिंकी ठक्कर, श्रीमती प्रीति सिंह एवं श्रीमती शिप्रा साहू एवं नैला जांजगीर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला आयोग द्वारा प्रकरणों की सुनवाई 27 सितम्बर को

Thu Sep 21 , 2023
जांजगीर-चांपा 21 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक आगामी 27 सितम्बर 2023 को जिले में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तिथि को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से अध्यक्ष डॉ. नायक द्वारा प्रकरणों की […]

You May Like

Breaking News

advertisement