अम्बेडकर नगर:थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं व कृषकों को दी गई विविध जानकारियां

ग्राहक जागरूकता गोष्ठी का रामनगर मे हुआ आयोजन

थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं व कृषकों को दी गई विविध जानकारियां

अधिकारियों ने दुकानदारों एवं किसानों से साझा किये अपने विचार, किया मार्ग दर्शन

आलापुर अम्बेडकरनगर — आज मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अन्तर्गत अम्बेडकरनगर जिले की रामनगर बाजार में थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओ एवं किसानो के बीच ग्राहक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा उन्हें NPK की नई MRP से अवगत कराया गया। साथ ही वर्तमान में फास्फेटिक एवं कंपलेक्स फर्टिलाइजर की उपलब्धता की संभावनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम राज्य प्रबंधक (उत्तर प्रदेश पू०) वी. के.यादव की अध्यक्षता मे किया गया। इस दौरान बैठक में, प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं जिला प्रभारी अयोध्या एवं लखनऊ व जनपद के थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेता व किसान उपस्थित रहे। बैठक मे Upcoming Market conditions, , एन पी के (12:32:16 तथा 10:26:26) ,WSF व गेंहू बीज ,की उपलब्धता तथा rates पर समीक्षा की गई एवं जिला प्रभारी लखनऊ द्वारा आए हुए सभी थोक व फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को रियल टाइम POS एक्नॉलेजमेंट एवं पी ओ एस बिक्री के महत्व एवं अनिवार्यता पर ज़ोर दिया गया एवं उस में आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अन्त मे थोक व्यवसायी पवन वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:सबको जागृत करना ही रासेयो का लक्ष्य-उदयराज मिश्र

Wed Oct 27 , 2021
सबको जागृत करना ही रासेयो का लक्ष्य-उदयराज मिश्र अम्बेडकर नगर।जनसामान्य में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के साथ-साथ सबको जियो और जीने दो का संदेश देना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है।यह उद्गार माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने व्यक्त किया।श्री मिश्र आज़ादी के अमृत […]

You May Like

advertisement