बरेली: अर्बन बैंक के सभागार में एक मंच पर तमाम कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अर्बन बैंक के सभागार में एक मंच पर तमाम कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : एक मंच पर सारी कलाओं का खूबसूरत संगम वाकई सरहानीय व प्रशंसनीय पहल है l इसके लिए जो प्रयास कल्चरल एंड आर्टिस्ट क्लब ने किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं l उक्त उदगार मुख्य अतिथि एस पी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर व्यक्त किये l डी डी पुरम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक सभागार में आयोजित बरेलियन्स आर्ट फेस्ट आओ पहचान बनाएं कार्यक्रम का शुभारम्भ एस पी ट्रैफिक राम मोहन सिंह व अनिल एडवोकेट ने दीप प्रज्वलित व सरस्वती माँ पर पुष्प अर्पण कर किया l नन्ही कलाकार पीहू ने श्री गणेश वंदना की l तत्पश्चात राजनीति के वर्तमान परिदृश्य पर आधारित थिएटर प्ले आचारों का अचार जो कि अंबुज कुकरेती द्वारा लिखित व निर्देशित था के मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया l कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की शुरुआत संगीत गायन व नृत्य प्रतियोगिता वाह बैंड-वॉर प्रतियोगिता से हुई जिसमें बरेली के उभरते हुए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए अपनी कला की पहचान से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया l संगीत गायन नृत्य व बैंड-वॉर के टॉप 3 प्रतिभागियों में से विजेता चुना गया जिन्हें पुरस्कृत किया l पुरस्कार वितरण समाजसेवी व अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जे एस पाटनी ने किया, वही आकर्षक पेंटिंग से सुसज्जित आर्ट गैलरी में दर्शकों ने रुचि दिखाते हुए पेंटिंग की खरीदारी भी की, वहीं फेस्ट में लगे आकर्षक स्टॉलो पर भी दर्शकों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ लेते हुए हैंडीक्राफ्ट व गीता प्रेस से धार्मिक पुस्तकों की खरीदारी की l प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रितिक राज सक्सेना व रोमी फिलिप्स ने भूमिका निभाई l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों का सचिव रचना सक्सेना, कोषाध्यक्ष शुभम सक्सेना, डॉक्टर हितु मिश्रा ने पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया l वही कार्यक्रम के सहयोगी रहे संजय सक्सेना, ऋषभ सक्सेना, मोनीषा मलिक, पार्षद सुधा सक्सेना ऑगस्टीन फ्रेडरिक, अभी सक्सेना का स्मृति चिन्ह देकर सुशील सक्सेना व कमल कुमार सक्सेना ने अभिनंदन किया l कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया l कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष रिया सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: विधि छात्रों के समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के 8 ग्रुप नेअलग-अलग स्थानों पर लिया प्रशिक्षण

Tue Jun 13 , 2023
विधि छात्रों के समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के 8 ग्रुप नेअलग-अलग स्थानों पर लिया प्रशिक्षण दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में विधि छात्रों का समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत विधि छात्रों ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement