वीर अब्दुल हमीद भवन का जल्द होगा निर्माण : पूर्णिमा नीरज सिंह

वीर अब्दुल हमीद भवन का जल्द होगा निर्माण : पूर्णिमा नीरज सिंह

झारखंड में भी वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाए:भारती

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता

हाजीपुर/ झरिया /धनबाद (झारखंड)वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन जिला धनबाद झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में परमवीर चक्र से सम्मानित वीर सपूत शहीद अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस समारोह झरिया बाजार स्थित आर एस गार्डन परिसर हाॅल में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का उद्धाटन विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद,झरिया की विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह,वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती,बिहार प्रदेश महासचिव राजू वारसी,बिहार प्रदेश मिडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता,वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन जिला धनबाद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमीम शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन जिला धनबाद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमीम शाह व संचालन शिव कुमार दुसाध ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद की शहादत पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।इनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।इनकी वीरता के लिए ही इन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीर अब्दुल हमीद के नाम से अंडमान निकोबार में एक द्वीप का नाम रख कर उन्हें सम्मानित करने का काम किया है।हम सभी को वीर अब्दुल हमीद पर गर्व है।इन्होंने झरिया के विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह से मांग की है कि झरिया में वीर अब्दुल हमीद भवन का विधायक फंड से निर्माण किया जाए।वहीं झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार सरकार वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस राजकीय सम्मान के साथ मनाती है उसी तरह झारखंड सरकार भी हर साल 10 सितंबर को वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर राजकीय सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा करें।झारखंड के किताबों में भी वीर अब्दुल हमीद की जीवनी को शामिल किया जाए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झरिया की विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद किसी धर्म,जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शहीद हो गए।देश के सबसे बड़े सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किए गए।इनकी शहादत को हजारों वर्ष बाद भी भुलाया नहीं जा सकता।शिक्षा से ही समाज में बदलाव आ सकता है।अपने बच्चों को शिक्षित किजिए और उन्हें भी वीर अब्दुल हमीद की तरह बनने को प्रेरित किजिए।इन्होंने फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग पर कहा कि जगह मिलने पर जल्द वीर अब्दुल हमीद भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा।लोगों से शिकवा करने से ज्यादा काम करने पर जोर शोर दिया।वहीं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर हम श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली देते हैं।यह बहुत ही गर्व का दिन है।वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के लोगों की सराहना की।कार्यक्रम को सतपाल सिंह ब्रोका प्रवक्ता धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने संबोधित कर कहा कि परमवीर चक्र से सम्मानित वीर सपूत अब्दुल हमीद की वीरता की पराकाष्ठा को इतिहास के पन्नो से नहीं मिटाया जा सकता।उनके जोश,जज्बे,जुनून को चरितार्थ करते हुए उनके आदर्शो पर चलकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर सकते है।इस अवसर पर बलविंदर सिंह,बिहार प्रदेश के महासचिव राजू वारसी,बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता,मोहम्मद आफताब,मुख्तार खान आदि ने भी संबोधित किया।जबकि कार्यक्रम में शहजादी खातून,कौसर जहां,शेख अकरम,मोहम्मद फैयाज अंसारी,शेख सुलतान,शेख रउफ,जमालुद्दीन,मोहम्मद कलाम,कमरून निशां,जमीला खातून,शाह जहां खातून,सलमा खातून आदि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकला जुलूस व प्रभात फेरी

Fri Sep 29 , 2023
हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकला जुलूस व प्रभात फेरीउलेमाओं ने कहा मोहम्मद साहब पूरे दुनिया के लिए रहमत मुखिया प्रतिनिधि मो शाहिद के नेतृत्व में निकला जुलूसअररियागुरुवार को इस्लाम धर्म के प्रवर्तक व आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर जिले भर से भव्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement