वीर अब्दुल हमीद का 57 वां शहादत दिवस मना

वीर अब्दुल हमीद का 57 वां शहादत दिवस मना

लोगों ने भारत रत्न सम्मान देने की मांग की

हाजीपुर(वैशाली)भारत पाकिस्तान जंग 1965 के नायक परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का 57 वां शहादत दिवस समारोह वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंड में आयोजित किया गया।इस अवसर पर लोगों ने भारत पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए जंग के नायक परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 57 वीं शहादत दिवस पर उन्हें याद करते हुए उनकी फोटो पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित की।वक्ताओं ने इनके वीर गाथा को सुनाया और उनकी जीवनी को घर-घर पहुंचाने की अपील की।वहीं लोगों ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद पाकिस्तान के 7 पैटन टैंक को उड़ाते हुए सच्ची देश भक्ति दिखाई और 10 सितंबर 1965 को अपने वतन की रक्षा करते हुए जान की कुर्बानी दे दी जिसकी मिसाल आज तक कोई पेश नहीं कर पाया।वहीं लोगों ने वीर अब्दुल हमीद अमर रहे,वीर अब्दुल हमीद तुझे सलाम आदि नारे लगाते हुए वीर अब्दुल हमीद को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की मांग भारत सरकार से की है।जिले के महुआ में इंसाफ़ मंच वैशाली जिला अध्यक्ष राजू वारसी,मोहम्मद सेराज आलम,मोहम्मद दिलशाद,अब्दुल्लाह इमामी,मोहम्मद कमरुज्जमा,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद अजहर,मोहम्मद इंकेसार,मोहम्मद नसीम,मोहम्मद फहीम आदि उपस्थित हुए।वहीं महनार बाजार के मदन चौक पर वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर लोगों ने हाथों में तिरंगा,मोमबत्ती लेकर पैदल मार्च किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।इस मौके पर वीर अब्दुल फाउंडेशन महनार के बैनर तले भारत पाकिस्तान जंग में शहीद वीर अब्दुल हमीद को लोगों ने याद किया।मौके पर वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन महनार के मोहम्मद अमजद अली इदरीसी,जवाहर साह,मनोज मेहता,अयाज अहमद खान,मोहम्मद एकबाल इदरीसी,मोहम्मद आजाद इदरीसी,मोहम्मद इर्शाद आलम उर्फ सोनू ,मोहम्मद वसीम अकरम आदि समेत दर्जनों लोग शरीक हुए और वीर अब्दुल हमीद अमर रहे,वीर अब्दुल हमीद को भारत रत्न सम्मान दो आदि गगन भेदी नारे लगाए।वहीं जिले के हाजीपुर,जन्दाहा,चेहराकलां,राजापाकर,पातेपुर,गोरौल,लालगंज आदि प्रखंड में भी लोगों ने वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर श्रद्धापूर्वक नमन किया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वैशाली में बढ़ रहा कारवां,गांव-गांव की आवाज"जन सुराज

Sat Sep 10 , 2022
वैशाली में बढ़ रहा कारवां,गांव-गांव की आवाज”जन सुराज “ जिले के हाजीपुर व देसरी प्रखंड में जन सुराज अभियान समिति का हुआ गठन हाजीपुर(वैशाली)जन सुराज अभियान के तहत वैशाली जिले के देसरी व हाजीपुर प्रखंड में जन सुराज अभियान प्रखंड समिति का गठन किया गया। इन प्रखंडों में आमसभा के […]

You May Like

Breaking News

advertisement