सब्जी मंडी आढतियों ने आप प्रत्याशी कृष्ण बजाज को दिया समर्थन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – विशेष नाथ गौड़।
दूरभाष – 94161 91877

कुरुक्षेत्र : आम आदमी पार्टी के थानेसर विस से प्रत्याशी कृष्ण बजाज का प्रचार दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ रहा है। कृष्ण बजाज जहां भी जा रहे है उन्हें वहां पर जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जनता के समर्थन को देखते हुए लगता है कि लोगों ने बदलाव का मूड बना लिया है और प्रदेश की बागडोर आम आदमी पार्टी को सौंपने का प्रण ले लिया है। शुक्रवार को कृष्ण बजाज नई सब्जी मंडी में पहुंचे। जहां पर आढतियोंं ने फूल मालाओं से कृष्ण बजाज का स्वागत किया और कृष्ण बजाज को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर सब्जी मंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान राजेश अरोड़ा, मुखी फ्रूट कंपनी से मुखी, कुलदीप कुमार, बिट्टू अरोड़ा, पवन, वेद कुमार, राजू, अश्विनी व अन्य आढ़ती, पल्लेदार व रेहडी चालक मौजूद रहे। कृष्ण बजाज ने आढ़तियों द्वारा दिए गए मान-सम्मान पर उनका आभार जताया और कहा कि ये सभी उनके पुराने साथी है। इन्होंने जो मुझे आज प्यार दिया है मैं उसका सदैव ऋणी रहूंगा। कहा कि थानेसर हलका विकास में पिछड़ा हुआ है। यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भाजपा सरकार बिना खर्ची बिना पर्ची की बात करती है लेकिन यहां पर सरकारी कार्यालयों में बिना खर्ची के कोई काम नही होता है। लोग इस सरकार से तंग है और इस सरकार से निजात पाना चाहते है। कृष्ण बजाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीब लोगों की पार्टी है, एक आम आदमी की पार्टी है। आप पार्टी जनता की सभी समस्याओं को समझती है। अबकी बार हम सबने मिलकर थानेसर की सुरत बदलनी है। इस बार बदलाव के लिए झाड़ू के निशाने पर वोट करें और आम आदमी पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा केजरीवाल की पांच गारंटी लागू करने का हमारा उद्देश्य है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी, पीने का साफ पानी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सम्मान राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाएगी, अच्छे अस्पताल, अच्छे स्कूल व 100 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
आढ़तियों को संबोधित करते आप प्रत्याशी कृष्ण बजाज।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के आईआईएचएस में विश्व नदी दिवस पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित।

Sun Sep 22 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 20 सितम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस के भूगोल विभाग द्वारा विश्व नदी दिवस के उपलक्ष्य में नदियों के बारे में जागरूकता विषय पर पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ज्योग्राफी एसोसिएशन (छात्र – संगठन) ने विभाग प्रमुख प्रो. अमृत सिंह […]

You May Like

Breaking News

advertisement