उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ 2021 महाशिवरात्रि स्नान पर्व मेरठ से आने वाले वाहन लक्सर होते हुए आएंगे, ट्रैफिक प्लान जारी,

उत्तराखंड: हरिद्वार महाकुंभ 2021
महाशिवरात्रि स्नान पर्व मेरठ से आने वाले वाहन लक्सर होते हुए आएंगे, ट्रैफिक प्लान जारी,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

महाशिवरात्री स्नान पर्व को लेकर कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस ने यातायात परिवर्तित कर दिया है। मेरठ मुजफ्फरनगर से आने वाले सभी वाहनों को पुरकाजी, लक्सर या मंगलौर, लंढौरा, लक्सर होकर बैरागी पार्किंग भेजा जाएगा। हरियाणा, पंजाब, सहारनपुर की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को भगवानपुर से इमलीखेडा, सिडकुल मार्ग से बीएचईएल क्षेत्र के पार्किंग स्थलों में भेजा जाएगा। 

देहरादून-ऋषिकेश की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को संपर्क मार्ग से लाकर दूधियाबंध कृषि भूमि पर बनी पार्किंग पर पार्क कराया जाएगा। इस पार्किंग के भर जाने पर देहरादून, ऋषिकेश की तरफ से आने वाली सभी वाहनों को मोतीचूर रेलवे फाटक के पास नदी पर बने पार्किंग में पार्क की कराया जाएगा।

वहीं छोटे वाहनों को हरिपुर कलां मार्ग से होकर सप्तऋषि आश्रम के सामने सप्तऋषि पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा। इनकी वापसी पुरानी भूपतवाला चौकी से दाहिने मुड़कर मुख्य मार्ग से वापस भेजा जाएगा।

रुड़की और बहादराबाद मार्ग से आने वाले दोपहिया वाहनों जैसे-स्कूटर, मोटरसाइकिल आदि एवं इस मार्ग से आने वाले तीन पहिया वाहन जैसे आटो, विक्रम आदि को बहादराबाद, ज्वालापुर से पुल जटवाड़ा पार कर रेल चौकी, भगत सिंह चैक से हिल बाईपास पर रोडवेज वर्कशाप के सामने बने पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा और इसी मार्ग से वापस भेजा जाएगा।

वहीं लक्सर-कनखल मार्ग से आने वाले दो पहिया वाहनों को बूढ़ी माता तिराहे से सतीकुंड होते हुए देश रक्षक तिराहे से दाहिने मोड़कर बंगाली मोड से वाया महात्मा गांधी मार्ग से हरिराम इंटर कालेज लाकर पार्क कराया जाएगा।

श्यामपुर कांगड़ी मार्ग से आने वाले दो पहिया वाहनों को 4.2 किमी से नहर पटरी होकर गौरीशंकर, पार्किग स्थल पर पार्क कराया जाएगा तथा इन वाहनों को चंडी चौकी से राष्ट्रीय राजमार्ग-74 होते हुए वापस भेजा जाएगा।

मुरादाबाद, काशीपुर, कोटद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को नजीबाबाद मार्ग 4.2 किमी से बांए नहर की पटरी से कांगडी/श्यामपुर/गौरीशंकर पार्किंग स्थलों पर भेजा जाएगा।

शहर में पैदल यात्रियों के मार्ग 

तीनों अखाड़ों के जुलूस छावनियों से प्रारंभ होंगे। ऐसे में यातायात की व्यवस्था शहरी क्षेत्र में इस प्रकार रहेगी…

  1. रेलवे स्टेशन, श्रवणनाथ नगर के यात्रियों को शिवमूर्ति नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि उन्हें देवपुरा की तरफ घुमा दिया जाएगा। 
  2. जब महानिर्वाणी अखाड़ा स्नान के लिए जाएगा तो ऋषिकुल क्षेत्र की ओर से आने वाले यात्रियों को रानीपुर मोड़ की तरफ मोड़ दिया जाएगा। 
  3. बीएचईएल, ज्वालापुर की ओर से आने वाले यात्रियों को भी प्रेमनगर आश्रम पुल की तरफ मोड़ दिया जाएगा। 
  4. कनखल क्षेत्र से आने वाले यात्री संन्यास रोड होकर आयरिश पुल के नीचे से केशवानंद आश्रम होते हुए रोड़ी क्षेत्र में प्रवेेश करेंगे। 
  5. जिस समय निरंजनी अखाड़े का जुलूस प्रारंभ हो रहा होगा और जब वापस जाएगा, उस समय शंकराचार्य चौराहे से तुलसी चौक-शिवमूर्ति चौक तक किसी भी वाहन/ पैदल यात्रियों को आने-जाने नहीं दिया जाएगा।
  6. इसी प्रकार ललताराव पुल से आगे श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, जो अपर रोड पर मिलता है, वहां पर भी रस्सा टीम रहेगी, जो किसी भी यात्री को अपर रोड पर नहीं आने देगी। 
  7. बिल्केश्वर की तरफ से भी कोई भी यात्री/वाहन अखाड़ा जुलूस में प्रवेश नहीं करेगा। एक मजबूत रस्सा टीम रहेगी जो यात्रियों को अपर रोड पर नहीं आने देगी। 
  8. बिल्केश्वर व पुराना औद्योगिक क्षेत्र में यात्री/स्नानार्थी लोधा मण्डी, रेलवे पुल, ऋषिकुल होते हुए स्नान हेतु मालवीय द्वीप जाएंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न

Wed Mar 10 , 2021
उतराखण्ड परिवहन कर्म चारी संघशाखा – उधम सिंह नगर जनपदरुद्रपुर: उतराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्नरुद्रपुर:सूचित करना है। कि आज दिनांक 7.3.2020 को उतराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ की उधम सिंह नगर जनपद कार्यकारणी का चुनाव श्री मोहन सिंह राठौर जिला अध्यक्ष उतराखण्ड फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज ऐसोसिएशन […]

You May Like

advertisement