बिहार:महीनों से सड़क पर बने गड्ढे व जल जमाव के रहने से आवागमन के दौरान पलट रहे वाहन।

महीनों से सड़क पर बने गड्ढे व जल जमाव के रहने से आवागमन के दौरान पलट रहे वाहन।

संवाददाता अररिया

अररिया। जिला मुख्यालय स्थित जहांगीर नगर के समीप एनएच 57 मार्ग के महीनों से जर्जर व गड्ढे में तब्दील सड़कों पर जलजमाव के रहने से आवागमन कर रहे वाहन चालकों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । प्रत्येक दिन वाहन के पलटने की संभावना बनी रहती है ।उक्त बातें स्थानीय ग्रामीण मो शमीम, मो मुजाहिद आल, मो नोशाद आलम आदि ने कही .उन्होंने कहा बरसात के मौसम को लेकर गड्ढे में तब्दील सड़कों पर महीनों से जल जमाव के रहने से वाहन चालकों को सड़कों पर महीनों से जल जमाव के रहने से वाहन चालकों को गड्ढे का पता नहीं चलता है, जिससे प्रत्येक दिन वाहन के पलटने का सिलसिला जारी है । स्थानीय लोगों ने यह भी कहा इस सप्ताह के दौरान सामग्री से भरा कई वाहन सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरा रहने से पलट गया है .हालांकि एनएच 57 मार्ग होने को लेकर बड़ी व छोटी वाहनों के अधिक संख्या में आवागमन लगा रहता है ।गड्ढे में तब्दील सड़क पर जल जमाव के रहने से बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है .इधर वाहन चालक राजेश कुमार , पवन कुमार, रघुवीर सिंह आदि ने बताया सड़क पर गड्ढे बने रहने से प्रत्येक दिन सामग्री से भरा वाहन पलट जाता है .और खासकर रात के अंधेरे में इस मार्ग से गुजरने के दौरान वाहन के पलटने से बड़ी दुर्घटना होने का भय लगा रहता है । इधर वाहन चालकों ने प्रशासन से सड़क के मरम्मती कराने की मांग की है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शिक्षा मंत्री से मिला टीपीएसएस का प्रतिनिधिमंडल ,प्रधान शिक्षक बहाली में अनुभव के बाध्यता को शिथिल कर सभी टीईटी शिक्षकों को मौका देने की रखी मांग

Sun Aug 29 , 2021
शिक्षा मंत्री से मिला टीपीएसएस का प्रतिनिधिमंडल ,प्रधान शिक्षक बहाली में अनुभव के बाध्यता को शिथिल कर सभी टीईटी शिक्षकों को मौका देने की रखी मांग। अररिया संवाददाता अररिया।टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयोजक राजू सिंह के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से उनके आवास पर मिला। बिहार लोक […]

You May Like

advertisement