अम्बेडकर नगर:फव्वारा तिराहा से लेकर चुना भट्टी शहजादपुर तक खड़े रहते हैं वाहन

फव्वारा तिराहा से लेकर चुना भट्टी शहजादपुर तक खड़े रहते हैं वाहन

संवाददाता:-विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर||आखिर किसके सह पर तहसील से लेकर फव्वारा तिराहा, चूना भट्टी शहजादपुर तक डग्गामार वाहनों खड़ा होना कही न कही मिली भगत का चक्कर चल रहा है जिसका खामियाजा आम जनता भोग रही है जो कि इस समय नगर पालिका द्वारा बिस्तारी करण और डिवाइडर का इस समय कार्य चल रहा है वे से पहले से ही जनता टूटी फूटी सड़क पर चलने पर मजबूर हैं उस पर सड़क के किनारे कयी गाडियां खड़ी रहती हैं चाहे वह मिनीबस, हो चाहे थ्री व्हीलर, या सामान ढोने वाली पिक अप मनचाहा स्टेंड बना लिए हैं। जबकि चाहें पाहितीपुर दोस्तपुर मालीपुर से आने वाले सभी गाड़ी इसी रोड से फैजाबाद की तरफ टांडा की तरफ और आजमगढ़ की तरफ सबका जाना इसी सड़क से होता है गाड़ियों के खड़ा होने से भीड़ की समस्या रोजाना बनी रहती है भीड़ से अंबेडकरनगर को निजात दिलाने में कोई ठोस कार्य नहीं किया जाता है जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती है आखिर इन गाड़ियों के ऊपर किसका हाथ है जो अपना स्टैंड बनाकर भीड़ का हिस्सा बन गए हैं कुछ लोगों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया हम साहब को सुविधा शुल्क देते हैं तभी यहां खड़ा करके सवारी बैठाते हैं।इन दिनों ई-रिक्शा बहुताया चल रहा है कितने नाबालिग ड्राइवर बिना लाइसेंस के फर्राटा भर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:-कालपी व आटा की शिक्षण संस्थाओ मे आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम मे सीओ व कोतवाल ने छात्राओं को मिशन शक्ति की दी अनेक जानकारिया व किया जागरुक

Sat Sep 4 , 2021
यूपी,जालौन,कालपी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आटा व कालपी के विद्यालयों मे आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम मे पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम मे उपस्थित छात्राओं व महिलाओं को मिशन शक्ति की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर […]

You May Like

advertisement