उतराखंड: प्रीतम सिंह का बेहद चौकाने वाला आया बड़ा बयान,

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद गुटबाजी चरम पर देखी जा रही है जहां एक तरफ कई नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है वहीं दूसरी ओर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी अब बड़ा बयान दिया है हालांकि हालांकि प्रीतम सिंह का यह बयान बेहद चौंकाने वाला भी है जहां उन पर एक तरफ देवेंद्र यादव गुट का माना जाता था वही प्रीतम सिंह ने अब देवेंद्र यादव समेत स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे पर भी हमला बोला है।

उत्तराखंड कांग्रेस ने एक महीने बाद प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान किया है। वही एलान के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर खींचतान शुरू हो गयी है। अक्सर शांत व्यवहार के लिए जाने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, प्रभारी देवेंद्र यादव और अविनाश पांडेय पर हमला बोला है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की यदि गुटबाज़ी के चलते पार्टी को हार मिली और उस गुटबाज़ी का हिस्सा अगर वो भी है, तो फिर वो अपनी विधायकी से इस्तीफ़ा देने को तैयार है। साथ ही कहा कि अविनाश पांडेय और प्रभारी यादव को वो रिपोर्ट भी सार्वजनिक करनी चाहिए, जिसमें कहा गया है की पार्टी गुटबाज़ी के चलते हारी है। प्रीतम सिंह ने कहा कि गुटबाजी के चलते पार्टी हारने के बात पर जांच होनी चाहिए।

हालांकि प्रीतम सिंह का यह बयान बेहद चौंकाने वाला है। जहां उन पर उन्हीं के पार्टी के लोग भी आरोप लगाते थे। देवेंद्र यादव और प्रीतम सिंह एक गुट के हैं। तो वहीं आ प्रीतम सिंह के इस बयान से आने वाला टाइम राजनीति में बड़ी हलचल भी पैदा कर सकता है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड में पर्यटक अब चलते फिरते घरों से करेगें पर्यटन स्थलों की सैर,

Mon Apr 11 , 2022
देहरादून: प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण उत्तराखंड की वादियों में पर्यटक आने वाले दिनों में नए अनुभव का अहसास कर सकेंगे। सरकार ने राज्य में कैरावैन को प्रोत्साहित करने की ठानी है। कैरावैन, यानी चलते-फिरते घर जैसा वाहन। सैलानी इससे न केवल पर्यटक स्थलों की सैर करेंगे, बल्कि उनके ठहरने की व्यवस्था […]

You May Like

advertisement