बिहार:भाजपा के वरिष्ठ नेता दीनानाथ का निधन,सदर विधायक मातमपुर्सी के लिए पहुंचे

संवाददाता-विक्रम कुमार

पूर्णिया पूर्व रानीपतरा रायपुर खाखोटोला निवासी पूर्व मुखिया भाजपा नेता स्व० दीनानाथ उरांव के यहाँ सदर विधायक विजय खेमका ने मातमपूर्ति किया | विधायक ने उनके पत्नि सुमित्रा देवी सहित शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढाढ़स बँधाया | चाँदी कठवा निवासी बूथ अध्यक्ष स्व० बिन्दु मेहता के परिजन से विधायक मिले तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया | ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण क्रम में विधायक जनता जनार्दन से मिले तथा सड़क संबंधी कठिनाई से अवगत हुए | सदर विधायक ने कहा कोरोना की दूसरी लहर से पूर्व जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया है उन सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है | विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया में प्रक्रियाधीन लगभग एक दर्जन सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की बात विधायक ने कही | विधायक ने कहा पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पैंतीस नई सड़कों का सर्वे कर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा राज्य कोर नेटवर्क से जोड़ा गया है | जिसमें हरदा पंचायत के वार्ड – 11 की सड़क फरयानी चौक से ढाढ़ा मुसहरी पथ, ढाढ़ा पासवान टोला से मांझो आदिवासी टोला भाया यादव टोला तक 1.3 किमी लंबी सड़क भी कोर नेटवर्क में सम्मिलित है | भविष्य में इन सड़कों का निर्माण कार्य भी सुगम आवागमन के लिए विभाग द्वारा क्रमशः होगा | विधायक ने कहा रानीपतरा, रजीगंज तथा दीवानगंज से सीधा हरदा कबैया लालगंज तक आवागमन बहाल करने हेतु दो महत्वपूर्ण सड़क रजीगंज काली घाट महादलित टोला से मारा घाट पर ब्रिज सहित विक्रम पट्टी तक तथा दूसरी बरबन्ना बिसहरी स्थान काला दियारा रोड से श्रवण चौहान के घर से कौशल्या घाट पर ब्रिज सहित शोभा गंज महादलित टोला होते हुए कोलसी PMGSY रोड तक नये दोनों सड़कों निर्माण हेतु विभाग द्वारा दो दिन पूर्व सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है | दोनों सड़कों के बीच में सौरा नदी के मारा घाट, कौशल्या घाट तथा शोभागंज घाट पर 50 फीट से 100 फीट का चार RCC पूल का निर्माण भी किया जायेगा | विधायक ने कहा विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य में इस क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत की आबादी का आवागमन सड़क एवं पूल के निर्माण होने से सुगम हो जायेगा | विधायक ने कहा पूर्णिया का सर्वांगीण विकास मेरा संकल्प है | सबका साथ पूर्णिया का विकास के मंत्र के साथ पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में एनडीए की सरकार में लगातार विकास हो रहा है | दीवानगंज पंचवटी निवासी जीवच्छ चौधरी श्रवण मंडल के मातृ शोक में विधायक शरीक हुए | विधायक ने सबों से कोरोना टीका लगाने का आग्रह किया तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करने को कहा | विधायक के साथ भाजपा नेता बिरेन्द्र सिंह सुकेश पाल बिनोद मेहता उपेंद्र उरांव बिमल मंडल बिनोद सिंह राजकुमार सिंह बाबुल मेहता बबलू मेहता बिक्रम उरांव रमेश उरांव बबलू चौधरी नारायण महलदार शंभू मंडल आदि कार्यकर्ता थे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा: परिवार नियोजन उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने को विशेष शिविर का आयोजन

Mon Jul 12 , 2021
–पखवाड़ा में परिवार नियोजन के अस्थायी उपायों पर दिया जायेगा बल-छोटा परिवार सुख का आधार की अवधारणा को आम लोगों के बीच मजबूती देने का होगा प्रयास अररिया संवाददाता जिले की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के प्रयासों के तहत विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का […]

You May Like

Breaking News

advertisement