श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू को मिला अवार्ड

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

एफएमए की ओर से प्रदान किया गया आउटस्टैंडिंग लीडरशिप ट्रेनिंग एंड स्किल एंपावरमेंट अवॉर्ड।

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू को फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (एफएमए) द्वारा आउटस्टैंडिंग लीडरशिप ट्रेनिंग एंड स्किल एंपावरमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवॉर्ड फरीदाबाद में एफएमए द्वारा आयोजित विकसित भारत समिट-2024 में प्रदान किया गया। एफएमए की अध्यक्ष सलोनी कौल, कार्यकारी निदेशक वी त्यागराजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु स्मिता मल्होत्रा और महासचिव मोनिका आनंद ने उन्हें यह अवॉर्ड देकर सम्मानित क्या।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय कौशल सशक्तिकरण एवं लीडरशिप ट्रेनिंग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। एनआईआरएफ में भी कौशल विश्वविद्यालय की श्रेणी में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हो चुका है। प्रशिक्षण एवं कौशल के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए एफएमए ने कुलपति डॉ. राज नेहरू को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है। एफएमए की अध्यक्ष सलोनी कौल ने इस अवसर पर कुलपति डॉ. राज नेहरू की नेतृत्व क्षमता को अद्वितीय बताते हुए उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुलपति डॉ. राज नेहरू के नेतृत्व में देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय ने कौशल शिक्षा एवं नेतृत्व निर्माण के क्षेत्र अभूतपूर्व कार्य किया है।
कुलपति डॉ. राज नेहरू ने इस सम्मान के लिए एफएमए का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय पूरे श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय परिवार को जाता है। साथ ही उन्होंने विकसित भारत अभियान में कौशल के माध्यम से अपनी सार्थक भूमिका के प्रति प्रतिबद्धता भी जताई। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा एवं अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. राज नेहरू को बधाई दी।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू को अवॉर्ड प्रदान करते फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के सदस्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement