नैनीताल: लुटे गए आईफोन के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार,

नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी घटना के 24 घंटों के अंतराल में लूटे गए आईफोन के साथ हुआ गिरफ्तार

रिपोर्टर जफर अंसारी
नैनीताल
श्रीमती गीता आर्या, पत्नी अनिल आर्य, निवासी माउंट रोज कंपाउंड थाना तल्लीताल जिला नैनीताल
थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत खंडर कोठी।
वादिनी श्रीमती गीता आर्या, पत्नी अनिल आर्य, निवासी माउंट रोज कंपाउंड थाना तल्लीताल जिला नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र के साथ मारपीट कर एप्पल मोबाइल (आईफोन) छीनकर भाग गए। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तल्लीताल पर मुकदमा FIR NO- 67/ 22, धारा 392 आई.पी.सी. बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पर्यटन नगरी जैसे शांत माहौल में इस प्रकार की लूटपाट जैसी घटना कार्य करने वाले अराजक तत्वों की धरपकड़ एवं अभियोग के त्वरित अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया जिस क्रम में एसपी क्राइम नैनीताल एवं क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना के आसपास से संबंधित सीसीटीवी कैमरा एवं संदिग्ध व्यक्तियों की पूछताछ की गई।
जिस दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक नवयुवक वैभव नेगी, पुत्र पूरन सिंह नेगी, निवासी माउंट रोज कंपाउंड तल्लीताल नैनीताल उम्र-19 वर्ष को तल्लीताल थाना क्षेत्र से घटना मे लूटा गया एप्पल (आईफोन) के साथ गिरफ्तार किया गया। लूटा गया मोबाइल बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी है।
अभियुक्त उपरोक्त को आज समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त नशे का आदी है तथा नशे की लत को पूरा करने के लिए उसके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
1- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा
2- कानि0 429 ना०पु० शिवराज राणा
3- कानि0 295 सीपी अमित कुमार

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: निकाय चुनाव: भाजपा मुख्यालय से ही तय होंगे चेयरमैन और महापौर के उम्मीदवार

Sat Nov 26 , 2022
निकाय चुनाव: भाजपा मुख्यालय से ही तय होंगे चेयरमैन और महापौर के उम्मीदवार… विवेक जायसवाल की रिपोर्टलखनऊ। आगामी दिसंबर में प्रस्तावित 763 नगरीय निकाय के चुनाव में महापौर, चेयरमैन, पार्षद और सभासद प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी में कवायद तेज हो गई है. प्रदेश की ओर से तैनात चुनाव प्रभारी, सह […]

You May Like

Breaking News

advertisement